In Pics: दिल्ली में महिला कांग्रेस का ‘संसद घेराव’, महंगाई और महिलाओं की सुरक्षा के लेकर किया प्रदर्शन
दिल्ली में कांग्रेस की महिला इकाई ने महंगाई और ‘पिछले 10 सालों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में बढ़ोतरी’ को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान महिला कांग्रेस की कई नेता और कार्यकर्ता जंतर-मंतर पर ‘संसद घेराव’ कार्यक्रम में शामिल हुईं.
महिला कांग्रेस की नेताओं और कार्यकर्ता ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘हमारा विरोध नरेन्द्र मोदी सरकार के दौरान बेतहाशा महंगाई और महिलाओं के खिलाफ अपराधों में बढ़ोतरी के खिलाफ है.’’
विरोध प्रदर्शन में महिला कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा और दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रमुख अमृता धवन सहित कई नेता मौजूद थे.
महिला कांग्रेस का कहना है कि जब-जब देश की जनता पर संकट के बादल छाए हैं, महिलाओं ने हल्ला बोलकर हर परेशानी के खिलाफ लड़ाई की है.
साथ ही उनका कहना है कि यह सिर्फ महिलाओं की महिलाओं के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए हुंकार है. मोदी जी सत्ता खाली करिए, अब हमारा समय है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -