Manish Sisodia Arrested: मनीष सिसोदिया पर एक्शन के खिलाफ सड़क पर AAP, नेता-कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, देखें तस्वीरें
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया. बड़ी संख्या में तैनात पुलिसकर्मियों ने बैरिकेड लगाकर उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया
प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज भी शामिल थे. इस दौरान सौरभ भारद्वाज हाथ में हथकड़ी पहने दिखे.
इस बीच आप के प्रदर्शनकारियों ने जैसे ही दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित बीजेपी कार्यालय की ओर मार्च करने की कोशिश की.
प्रदर्शनकारियों ने आगे बढ़ने की जिद की और बैरिकेड पर चढ़ने की कोशिश की, तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनमें से कई को हिरासत में ले लिया. पुलिसकर्मी आप कार्यकर्ताओं को बस में धकेलते नजर आए.
इस दौरान आप विधायक, नेता और कार्यकर्ता हाथों में बैनर लिए हुए थे और ‘मनीष सिसोदिया जिंदाबाद’ और ‘शिक्षा मंत्री जीतेंगे’ के नारे लगा रहे थे.
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बताया कि इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लागू है और किसी को भी प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है. उन्होंने कहा कि स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया.
दूसरी तरफ ‘आप’ कार्यालय के बाहर भी अफरातफरी मच गई. वहां भारी संख्या में पुलिस और सीएपीएफ के जवानों को तैनात किया गया.
सीबीआई ने रविवार को सिसोदिया को शराब की बिक्री से संबंधित आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में गिरफ्तार किया था. यह नीति अब रद्द की जा चुकी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -