एक्सप्लोरर
जेल से 'आजाद' होने के बाद मनीष सिसोदिया ने समर्थकों का किया अभिवादन, देखें तस्वीरें
Manish Sisodia Released: आप नेता मनीष सिसोदिया 17 महीने जेल में रहने के बाद रिहा हो गए. दिल्ली आबकारी मामले में गिरफ्तार सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी.

मनीष सिसोदिया ने जेल से निकलने के बाद कहा कि संविधान की बदौलत सीएम अरविंद केजरीवाल भी रिहा होंगे.
1/6

सुप्रीम कोर्ट ने 9 अगस्त को उन्हें जमानत दे दी और कहा कि बिना मुकदमे के लंबे समय तक जेल में रहने के कारण उन्हें त्वरित न्याय के अधिकार से वंचित होना पड़ा है.
2/6

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री को सीबीआई और ईडी दोनों ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और धनशोधन के मामलों में गिरफ्तार किया था.
3/6

आप समर्थकों की भीड़ हाथों में झंडे लिए और नारेबाजी करते हुए सिसोदिया के जेल से बाहर आने का इंतजार कर रही थी.
4/6

‘केजरीवाल, केजरीवाल’ के नारों के बीच सिसोदिया ने कहा, ‘‘हमने संविधान के माध्यम से इस कानूनी लड़ाई को तार्किक अंजाम तक पहुंचाया है. मेरा साथ देने के लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं.’’ उन्होंने कहा कि 'आजाद' मनीष सिसोदिया को आप सबको नमस्कार
5/6

सिसोदिया ने कहा कि संविधान के दम पर अरविंद केजरीवाल पर जेल से बाहर आएंगे.
6/6

दिल्ली के मुख्यमंत्री के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर ‘‘टीम केजरीवाल’’ ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज सत्य की जीत हुई है. अंत में, केवल सत्य की जीत होती है.’’
Published at : 09 Aug 2024 07:52 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
टेलीविजन
झारखंड
Advertisement


रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार
Opinion