जेल से 'आजाद' होने के बाद मनीष सिसोदिया ने समर्थकों का किया अभिवादन, देखें तस्वीरें
सुप्रीम कोर्ट ने 9 अगस्त को उन्हें जमानत दे दी और कहा कि बिना मुकदमे के लंबे समय तक जेल में रहने के कारण उन्हें त्वरित न्याय के अधिकार से वंचित होना पड़ा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री को सीबीआई और ईडी दोनों ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और धनशोधन के मामलों में गिरफ्तार किया था.
आप समर्थकों की भीड़ हाथों में झंडे लिए और नारेबाजी करते हुए सिसोदिया के जेल से बाहर आने का इंतजार कर रही थी.
‘केजरीवाल, केजरीवाल’ के नारों के बीच सिसोदिया ने कहा, ‘‘हमने संविधान के माध्यम से इस कानूनी लड़ाई को तार्किक अंजाम तक पहुंचाया है. मेरा साथ देने के लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं.’’ उन्होंने कहा कि 'आजाद' मनीष सिसोदिया को आप सबको नमस्कार
सिसोदिया ने कहा कि संविधान के दम पर अरविंद केजरीवाल पर जेल से बाहर आएंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर ‘‘टीम केजरीवाल’’ ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज सत्य की जीत हुई है. अंत में, केवल सत्य की जीत होती है.’’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -