दिल्ली में 16 राज्यों के खिलाड़ियों ने दिखाया दम, विजेताओं को एक्टर विद्युत जामवाल ने किया सम्मानित
इस चैंपियनशिप के पदक विजेताओं को आयोजन के अंतिम दिन 11 अगस्त को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए बॉलीवुड एक्टर और मार्शल आर्ट्स के कलाकार विद्युत जामवाल द्वारा सम्मानित किया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय मार्शल आर्ट्स को बढ़ावा देने और उसे उचित पहचान-सम्मान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित इस तीन दिवसीय नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में न केवल कराटे, जूडो, तायक्वोंडो, मय थाई जैसी प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्टस से सम्बंधित प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी.
इसके साथ ही इस 3 दिवसीय प्रतियोगिता में स्वदेशी भारतीय मार्शल आर्ट जैसे तमिलनाडु की सिलंबम, मणिपुर की थांग-ता, पंजाब की गतका आदि को भी शामिल किया गया था.
9 से 11 अगस्त तक आयोजित इस नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में 240 से अधिक श्रेणियों और 17 विभिन्न विषयों में 16 राज्यों के एक हजार से भी अधिक प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया.
एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल ने कहा कि देश में पहली बार एक छत के नीचे देश के अलग-अलग राज्यों से हर तरह के मार्शल के खिलाड़ियों को इकट्ठा करना बड़ी बात होती है. इस तरह के आयोजन से उन बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है.
एक्टर विद्युत जामवाल ने कहा कि जिनमें टैलेंट तो होता हैं पर प्लेटफार्म नहीं मिल पाता है. आज उसे अपने टैलेंट को दिखाने का मौका मिला. इसके साथ ही अपने आने वाले भविष्य को संवारने और देश के लिए कुछ कर गुजरने का जुनून भी देखने को मिला. उन्होंने कहा कि मैं भी एक प्रतियोगी की तरह यहां आया हूं.
इस चैंपियनशिप के आयोजक जितेंद्र सिंह ने बताया कि यूनाइटेड वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन एशिया, UWMAF ग्लोबल की सहायक कंपनी है, जो दुनिया भर के 115 देशों में मार्शल आर्ट प्रतियोगिता के सभी प्रारूपों और शैलियों का संरक्षण करने के साथ इसे आगे बढ़ाने का काम कर रही है. इसी के तहत दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में इस तीन दिवसीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था,
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -