Delhi Fire: दिल्ली के आंनद पर्वत की फैक्ट्री और आजाद मार्केट की दुकानों में लगी आग, मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड
देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को सुबह दो जगह पर भीषण आग लगी है. एक घटना आनंद पर्वत इंडस्ट्रियल एरिया की और जबकि दूसरा आग का हादसा आजाद मार्केट में हुआ है. इस आग के हादस में 6 दमकल कर्मी भी घायल हुए हैं, इन घायलों को 6 बीएल कपूर अस्पताल में भर्ती कराया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली के आनंद पर्वत इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची. इस दौरान दमकल विभाग के 6 कर्मी घायल हो गए.
इसके अलावा दिल्ली के आजाद बाजार इलाके में शनिवार सुबह पांच दुकानों में आग लग गई. इस आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कम से कम 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. इस आग को लेकर दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा कि आग इलाके की तीन इमारतों में फैली हुई थी और अब उस पर काबू पा लिया गया है.
दिल्ली के आजाद मार्केट में लगी आग को लेकर दिल्ली फायर सर्विस के डिविजनल फायर ऑफिसर राजिंदर अटवाल ने कहा कुछ दुकानों में आज लगी आग पर दमकल की 20 गाड़ियों की मदद से काबू पा लिया गया है. आग 3 इमारतों में फैली हुई थी. आजाद मार्केट में लगी आग के पीछे की वजह भी सामने आई है. अग्निशमन अभियान के दौरान सिलेंडर फटने से पांच लोग मामूली रूप से घायल हो गये. सभी घायल सुरक्षित और स्थिर स्थिति में हैं. आपदा प्रबंधन टीमों को आग लगने वाली जगह पर एक ढह गई इमारत के मलबे को हटाने के लिए बुलाया.
दिल्ली दमकल विभाग ने आनंद पर्वत पर लगी आग ने कहा आज शनिवार सुबह आनंद पर्वत इंडस्ट्रियल एरिया में अग्निशमन अभियान के दौरान सिलेंडर फटने से कुल 9 लोग घायल हो गए, जिसमें 6 दमकल भी शामिल थे. इस समय सभी घायलों की हालत स्थिर है और आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 12 गाड़ियों को लगाया गया.
दिल्ली के आजाद मार्केट में आज शनिवार को सुबह लगी भीषण आग के कारण कई दुकानें जलकर खाक हो गईं हैं. आग इतनी भीषण थी कि दुकानों के अंदर रखा सामान जलकर खाक हो गया है. इसके साथ ही आस-पास की दुकानों की बिल्डिंग भी आग की लपटों से काली हो गई हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -