एक्सप्लोरर
IN Pics: एमसीडी के सदन में पार्षदों के बीच हाथापाई-धक्का मुक्की, देखें हंगामे की तस्वीरें
MCD Mayor Election: दिल्ली मेयर चुनाव से पहले एमसीडी सदन में हुई नारेबाजी के बीच बीजेपी और AAP पार्षद आपस में भिड़े गए. इसी वजह से सदन एमसीडी मेयर चुनाव टल गया.
![MCD Mayor Election: दिल्ली मेयर चुनाव से पहले एमसीडी सदन में हुई नारेबाजी के बीच बीजेपी और AAP पार्षद आपस में भिड़े गए. इसी वजह से सदन एमसीडी मेयर चुनाव टल गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/06/b505a1837993fb26b603383cf488af041673000882309487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एमसीडी मेयर चुनाव सदन में हंगामा, (फोटो क्रेडिट- PTI)
1/10
![दिल्ली में मेयर पद सदन में हुए हंगामे के चलते टल गया. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों के बीच एमसीडी सदन में जमकर हंगामा हुआ. (फोटो क्रेडिट- PTI)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/06/78bcfa5a7c7299fc203ddca0125a934453485.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिल्ली में मेयर पद सदन में हुए हंगामे के चलते टल गया. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों के बीच एमसीडी सदन में जमकर हंगामा हुआ. (फोटो क्रेडिट- PTI)
2/10
![मनोनीत पार्षदों को पहले शपथ दिलाने को लेकर सदन में हंगामा हुआ. सदन में हुए हंगामे के दौरान बीजेपी और आप पार्षदों में जमकर धक्का मुक्की हुई. (फोटो क्रेडिट- PTI)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/06/46cf4c847efe026a4775aeb57f8e9adc96f7d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मनोनीत पार्षदों को पहले शपथ दिलाने को लेकर सदन में हंगामा हुआ. सदन में हुए हंगामे के दौरान बीजेपी और आप पार्षदों में जमकर धक्का मुक्की हुई. (फोटो क्रेडिट- PTI)
3/10
![इतना ही नहीं सदन में दोनों पार्टियों के पार्षदों की हाथापाई हुई और कुर्सियां भी चलीं. बीजेपी की पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने पर आप पार्षदों ने आपत्ति जताई. (फोटो क्रेडिट- PTI)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/06/8a679964e521de3cab2cb8b413b2085a3a30f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इतना ही नहीं सदन में दोनों पार्टियों के पार्षदों की हाथापाई हुई और कुर्सियां भी चलीं. बीजेपी की पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने पर आप पार्षदों ने आपत्ति जताई. (फोटो क्रेडिट- PTI)
4/10
![इस हंगामे को लेकर बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि कोई भी महिला हो वे किसी भी जगह हो उसे खींचना धक्का देना नाखून मारना किसी के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है. हमारे पार्षदों के साथ मारपीट की गई. ये(AAP) तो आपराधिक गतिविधियों को लिए ही जाने जाते हैं. (फोटो क्रेडिट- PTI)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/06/55f7f05a517a851d8f55d11c3295c1e405df4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस हंगामे को लेकर बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि कोई भी महिला हो वे किसी भी जगह हो उसे खींचना धक्का देना नाखून मारना किसी के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है. हमारे पार्षदों के साथ मारपीट की गई. ये(AAP) तो आपराधिक गतिविधियों को लिए ही जाने जाते हैं. (फोटो क्रेडिट- PTI)
5/10
![एमसीडी मेयर चुनाव की पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने कहा मैंने सदन की कार्रवाई सुचारू रूप से चलाने के लिए कई बार अपील की लेकिन हंगामा जारी है, अगर वो शांति से बैठते हैं तो हम शपथ दिलाने के लिए तैयार हैं. अगर ये लोग शांति से नहीं बैठेंगे तो हम अगली तारीख का इंतजार करेंगे. (फोटो क्रेडिट- PTI)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/06/e31fd57776c90c4189998ebdb0d2cb67dac4f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एमसीडी मेयर चुनाव की पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने कहा मैंने सदन की कार्रवाई सुचारू रूप से चलाने के लिए कई बार अपील की लेकिन हंगामा जारी है, अगर वो शांति से बैठते हैं तो हम शपथ दिलाने के लिए तैयार हैं. अगर ये लोग शांति से नहीं बैठेंगे तो हम अगली तारीख का इंतजार करेंगे. (फोटो क्रेडिट- PTI)
6/10
![आप नेता जरनैल सिंह ने ट्वीट कर लिखा-](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/06/8d64252b69a884ee5b4aaf2a8d0c4d6b77ac1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आप नेता जरनैल सिंह ने ट्वीट कर लिखा- "संविधान का अनुच्छेद 243R स्पष्ट रूप से मनोनीत सदस्यों को सदन में मतदान करने से रोकता है. बीजेपी द्वारा उन्हें नगर निगम सदन में वोट करवाने की कोशिश असंवैधानिक व शर्मनाक है." (फोटो क्रेडिट- PTI)
7/10
![दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संविधान का हवाला देते इस मामले को लेकर सवाल उठाए हैं. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/06/b44a20ff2779289565ad649202f37613e1348.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संविधान का हवाला देते इस मामले को लेकर सवाल उठाए हैं. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, " संविधान का आर्टिकल 243R मनोनीत पार्षदों को वोट करने से रोकता है. उनकी वोटिंग की कोशिश असंवैधानिक है." (फोटो क्रेडिट- PTI)
8/10
![वहीं एमसीडी सदन में हुए इस हंगामे को लेकर बीजेपी के पूर्व मेयर जय प्रकाश ने कहा है,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/06/37de8be627a2d66cd98b4aab72081bf7a9dec.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं एमसीडी सदन में हुए इस हंगामे को लेकर बीजेपी के पूर्व मेयर जय प्रकाश ने कहा है, "ये प्रोटेम स्पीकर का अधिकार है, वो चाहे जिसे पहले शपथ के लिए बुलाए. अपर हाऊस में ये हो सकता है. इसमें AAP वालों को क्या दिक्क्त है. AAP जबरन रोकने की कोशिश कर रही है." (फोटो क्रेडिट- PTI)
9/10
![बीजेपी ने इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप (AAP) पर कई आरोप लगाए. बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा मैं वहां मौजूद था, जब एक पार्षद ने शपथ ली, तो किसी ने कुछ नहीं बोला. जैसे ही दूसरे मनोनीत पार्षद ने शपथ ली, आम आदमी पार्टी का एक व्यक्ति माइक तोड़ने के लिए पहुंच गया. माइक को तोड़ने लगा और हमारे पार्षद को मारने लगा. माइक तोड़ने में उसका हाथ कट गया. (फोटो क्रेडिट- PTI)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/06/29df025454cb153a827c1fa9b087d038b3130.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बीजेपी ने इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप (AAP) पर कई आरोप लगाए. बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा मैं वहां मौजूद था, जब एक पार्षद ने शपथ ली, तो किसी ने कुछ नहीं बोला. जैसे ही दूसरे मनोनीत पार्षद ने शपथ ली, आम आदमी पार्टी का एक व्यक्ति माइक तोड़ने के लिए पहुंच गया. माइक को तोड़ने लगा और हमारे पार्षद को मारने लगा. माइक तोड़ने में उसका हाथ कट गया. (फोटो क्रेडिट- PTI)
10/10
![बीजेपी मेयर उम्मीदवार रेखा गुप्ता ने एमसीडी मेयर चुनाव से पहले सदन में हुए हंगामे को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. बीजेपी मेयर उम्मीदवार रेखा गुप्ता ने कहा कि आप (AAP) को हार का डर है. पीठासीन अधिकारी की टेबल पर चढ़ना, माइक तोड़ना और कुर्सियों को फेंकना-जो संस्कृति वे विकसित कर रहे हैं वह निंदनीय है. रेखा गुप्ता ने कहा कि उनमें से कुछ (आप पार्षद) शराब पीकर एमसीडी हाउस आए थे. (फोटो क्रेडिट- PTI)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/06/b6438dd2ad491a542b98337406d3979e0a467.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बीजेपी मेयर उम्मीदवार रेखा गुप्ता ने एमसीडी मेयर चुनाव से पहले सदन में हुए हंगामे को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. बीजेपी मेयर उम्मीदवार रेखा गुप्ता ने कहा कि आप (AAP) को हार का डर है. पीठासीन अधिकारी की टेबल पर चढ़ना, माइक तोड़ना और कुर्सियों को फेंकना-जो संस्कृति वे विकसित कर रहे हैं वह निंदनीय है. रेखा गुप्ता ने कहा कि उनमें से कुछ (आप पार्षद) शराब पीकर एमसीडी हाउस आए थे. (फोटो क्रेडिट- PTI)
Published at : 06 Jan 2023 04:22 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)