एक्सप्लोरर
Delhi NCR News: 120 की रफ्तार और वर्ल्ड क्लास की सुविधा, NCRTC ने दिखाई मेरठ मेट्रो ट्रेन की झलक
Meerut Metro: यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी मेट्रो स्टेशनों पर प्लेटफ़ॉर्म स्क्रीन डोर लगाए जाएंगे. मेरठ मेट्रो ट्रेन में मेडिकल स्ट्रेचर-व्हीलचेयर के लिए भी जगह छोड़ी गयी है.

मेरठ मेट्रो मेरठ साउथ से मोदीपुरम तक आरआरटीएस के बुनियादी ढांचे पर संचालित होगी.
1/10

एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने शनिवार को गाजियाबाद के दुहाई स्थित आरआरटीएस डिपो में मेरठ मेट्रो की आधुनिक ट्रेन इंटीरियर और यात्री केंद्रित सुविधाओं का अनावरण किया.
2/10

इस अवसर पर शलभ गोयल ने कहा, "मेरठ मेट्रो, मेरठ शहर के परिवहन परिदृश्य में क्रांति लेकर आएगी और लोगों के लिए कनेक्टिविटी, उत्पादकता और जीवन की समग्र गुणवत्ता को बढ़ाएगी."
3/10

उन्होंने कहा कि एनसीआरटीसी ने यात्रियों की यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए मेरठ मेट्रो में कई सुविधाओं को शामिल किया है. मेक इन इंडिया के तहत मेरठ मेट्रो कोच गुजरात में बनाये जा रहे हैं.
4/10

मेसर्स एल्सटॉम को विनिर्माण का ठेका दिया गया है. मेरठ मेट्रो के लिए तीन कोच वाले ट्रेनसेट बनाए जायेंगे. विश्व स्तरीय ट्रेनसेट का निर्माण गुजरात के सावली में किया जा रहा है.
5/10

उन्होंने कहा कि अब तक पांच मेरठ मेट्रो ट्रेनसेट एनसीआरटीसी को सौंपे जा चुके हैं. मेरठ मेट्रो ट्रेन की डिजायन गति 135 किमी प्रति घंटा और अधिकतम परिचालन गति 120 किमी प्रति घंटा होगी.
6/10

स्टेनलेस स्टील से निर्मित ट्रेनसेट ऊर्जा कुशल और रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम से लैस हैं. साथ ही स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (एटीपी) और स्वचालित ट्रेन संचालन (एटीओ) की सुविधा भी शामिल किया गया है.
7/10

मेरठ मेट्रो को आकर्षक और आधुनिक तरीके से डिजाइन किया गया है. यात्रियों के आराम, सुरक्षा और संरक्षा को प्राथमिकता दी गई है. तीन कोच वाले मेरठ मेट्रो में कुशन वाली सीटें हैं.
8/10

यात्रियों को बैठने के लिए 173 सीटें हैं. मेरठ मेट्रो ट्रेन में सवारी क्षमता 700 यात्रियों की है. प्रत्येक कोच में महिला और वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरक्षित सीटों की व्यवस्था होगी.
9/10

पूरी तरह वातानुकूलित मेरठ मेट्रो में लगेज रैक, ग्रैब हैंडल, सीसीटीवी कैमरे, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग, डायनामिक रूट मैप और कई अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं.
10/10

ट्रेन के सभी दरवाजों पर पुश बटन होंगे. पैसेंजर इमेर्जेंसी कम्युनिकेशन, अग्निशामक यंत्र, अलार्म और टॉक-बैक सिस्टम जैसे सुरक्षा उपकरण भी लगाये गये हैं.
Published at : 07 Sep 2024 11:24 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मध्य प्रदेश
क्रिकेट
Advertisement


डॉ आस्था आहूजाएसोसिएट प्रोफेसर, आर्यभट्ट कॉलेज
Opinion