Delhi NCR News: 120 की रफ्तार और वर्ल्ड क्लास की सुविधा, NCRTC ने दिखाई मेरठ मेट्रो ट्रेन की झलक
एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने शनिवार को गाजियाबाद के दुहाई स्थित आरआरटीएस डिपो में मेरठ मेट्रो की आधुनिक ट्रेन इंटीरियर और यात्री केंद्रित सुविधाओं का अनावरण किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस अवसर पर शलभ गोयल ने कहा, मेरठ मेट्रो, मेरठ शहर के परिवहन परिदृश्य में क्रांति लेकर आएगी और लोगों के लिए कनेक्टिविटी, उत्पादकता और जीवन की समग्र गुणवत्ता को बढ़ाएगी.
उन्होंने कहा कि एनसीआरटीसी ने यात्रियों की यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए मेरठ मेट्रो में कई सुविधाओं को शामिल किया है. मेक इन इंडिया के तहत मेरठ मेट्रो कोच गुजरात में बनाये जा रहे हैं.
मेसर्स एल्सटॉम को विनिर्माण का ठेका दिया गया है. मेरठ मेट्रो के लिए तीन कोच वाले ट्रेनसेट बनाए जायेंगे. विश्व स्तरीय ट्रेनसेट का निर्माण गुजरात के सावली में किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि अब तक पांच मेरठ मेट्रो ट्रेनसेट एनसीआरटीसी को सौंपे जा चुके हैं. मेरठ मेट्रो ट्रेन की डिजायन गति 135 किमी प्रति घंटा और अधिकतम परिचालन गति 120 किमी प्रति घंटा होगी.
स्टेनलेस स्टील से निर्मित ट्रेनसेट ऊर्जा कुशल और रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम से लैस हैं. साथ ही स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (एटीपी) और स्वचालित ट्रेन संचालन (एटीओ) की सुविधा भी शामिल किया गया है.
मेरठ मेट्रो को आकर्षक और आधुनिक तरीके से डिजाइन किया गया है. यात्रियों के आराम, सुरक्षा और संरक्षा को प्राथमिकता दी गई है. तीन कोच वाले मेरठ मेट्रो में कुशन वाली सीटें हैं.
यात्रियों को बैठने के लिए 173 सीटें हैं. मेरठ मेट्रो ट्रेन में सवारी क्षमता 700 यात्रियों की है. प्रत्येक कोच में महिला और वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरक्षित सीटों की व्यवस्था होगी.
पूरी तरह वातानुकूलित मेरठ मेट्रो में लगेज रैक, ग्रैब हैंडल, सीसीटीवी कैमरे, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग, डायनामिक रूट मैप और कई अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं.
ट्रेन के सभी दरवाजों पर पुश बटन होंगे. पैसेंजर इमेर्जेंसी कम्युनिकेशन, अग्निशामक यंत्र, अलार्म और टॉक-बैक सिस्टम जैसे सुरक्षा उपकरण भी लगाये गये हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -