Delhi Archaeological Park: दिल्ली का आर्कियोलॉजिकल पार्क मोह रहा लोगों का मन, परिवार के साथ आप भी बिता सकते हैं खूबसूरत पल
दिल्ली जैसे मेट्रो सिटी में आम लोगों की जिंदगी कामकाज को लेकर भागदौड़ में ही गुजर जाती है. ऐसे में अब दिल्ली में अपने दोस्त या पूरे परिवार के साथ सुकून भरा पल बिता सके, इसके लिए उपराज्यपाल की ओर से एक आर्कियोलॉजिकल पार्क को एएसआई के साथ मिलकर डीडीए की तरफ से बड़ी ही खूबसूरती के साथ सजाया-संवारा गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहरौली स्थित आर्कियोलॉजिकल पार्क जहां एक ओर मुगल काल के कई ऐतिहासिक खूबसूरत इमारत हैं, जो खंडहर में बदलते जा रहे थे और दूसरी ओर चारो ओर मैदान, जिसमें हजारों पेड़ पौधे लगे जरूर थे लेकिन रखरखवा के कारण अस्त-व्यस्त थे. इसे एएसआई के सहयोग से डीडीए ने बड़ी ही खूबसूरती के साथ डेवलपमेंट किया है.
इस पार्क में एक बड़ी झील है, जो काफी गंदा था, उसे साफ कर बीच में खूबसूरत फाउंटेन के साथ रंगबिरंगी लाइटें लगायी गई हैं. इस पार्क में लगे सभी पेड़ पौधे की कटाई-छंटाई के साथ हजारों पेड़ पौधे लगाए गए हैं.
लोगों के चलने के लिए बने ट्रैक को दुरुस्त कर दोनों किनारे जगह जगह लाइटें लगाई गई हैं, जिससे शाम में घूमने आए लोगों को रास्ता दिखने के साथ रंग बिरंगी लाइटों के बीच चलने के बीच अलग ही अनुभूति महसूस होगी.
इस पार्क को अन्य पार्कों से बेहद अलग और बहुत खूबसूरत सजाया गया है, क्योंकि जब आप यहां अपने परिवार के साथ आए तो शुद्ध हवा के साथ शांत और सुरक्षित माहौल मिल सके.
आप जब इस पार्क में घूम-फिर कर राहत लेने की सोचेंगे तो उसके लिए एक शानदार रेस्टोरेंट भी खोला गया है, जहां तरह-तरह के फास्टफूड आपके लिए उपलब्ध होंगे. आप अपने पूरे परिवार के साथ जमकर खाने का लुत्फ भी उठा सकते हैं.
एलजी वी.के. सक्सेना ने केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय नेताओं के समझ इस पार्क का अनावरण किया.
उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली की जनता अपने परिवार के साथ फुर्सत के खूबसूरत पल बिताने के लिए पूरी तरह हकदार हैं, जिसके लिए लगातार सरकार कार्य कर रही है और इसका जीता जागता उदाहरण ये पार्क है.
इस पार्क की तरह कई अन्य पार्क के साथ अन्य वे स्थल हैं, जिसे रीडेवलपमेंट किया जा रहा है. उन्होंने कहा की यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास और विरासत को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण के अनुरूप है.
ये पार्क 7 महीनों में ASI के सहयोग और DDA की ओर से MCD की मदद से रीडेवलप किया गया है, जो तारीफ के काबिल है. बता दें इस पार्क के पास कुतुब मीनार भी जो शाम के समय काफी खूबसूरत दिखता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -