Delhi Fire: दिल्ली वालों पर टूटा भीषण आग के हादसों का कहर, अब तक कितने लोगों की हुई मौतें
दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में आठ जून को एक दाल फैक्ट्री में लगी भीषण आग में तीन लोगों की जलकर दर्दनाक मौत की खबर है. इस हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइससे पहले पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार स्थित न्यू बॉर्न बेबी केयर अस्पताल में 25 मई को लगी आग में सात बच्चों की मौतें हुईं थी. हादसे में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई थी. जांच के दौरान चाइल्ड अस्पताल ने ऑक्सीजन सिलेंडर के स्टोरेज के संबंध में गृह मंत्रालय (एमएचए) के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के मामले सामने आये थे.
शुरुआती जांच के बाद दिल्ली पुलिस ने अस्पताल के मालिक डॉ. नवीन खिची और एक अन्य सहयोगी डॉ. आकाश को गिरफ्तार किया था. दोनों अभी अभी न्यायिक हिरासत में हैं. नवीन खिची पश्चिम विहार का रहने वाला है.
दिल्ली के शाहदरा जिले के कृष्णा नगर इलाके में 26 मई को एक बिल्डिंग में आग लगी थी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. 12 लोगों को फयरकर्मियों ने बचा लिया था.
दिल्ली अग्निशमन से विभाग के आंकड़ों के मुताबिक साल 2024 में एक जनवरी से लेकर 26 मई तक राजधानी में आग लगने की 8912 घटनाएं घट चुकी हैं.
दिल्ली में आग की इन घटनाओं में अब तक 55 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि आग में जलने के कारण सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
सिर्फ जनवरी माह में आग लगने से 16, फरवरी महीने में 16, मार्च में 12, अप्रैल में चार, मई महीने में 10 और जून में तीन लोगों की जान जा चुकी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -