New Year 2022: कम बजट में दिल्ली के पास इन बेहतरीन जगहों पर मना सकते हैं आप नए साल का जश्न, देखिए लिस्ट
News Year 2022: साल 2021 अब बहुत जल्द खत्म होने वाला है और नए साल का आगाज होने वाला है. ऐसे में सभी लोग नए साल के जश्न की प्लानिंग करने में लगे हैं. ये तो सभी जानते हैं कि नए साल में कहीं भी यात्रा करना थोड़ा महंगा हो सकता है, लेकिन आप दिल्ली के आसपास रहते हैं तो आज इस रिपोर्ट में हम आपके लिए उन जगहों की लिस्ट लेकर आए है, जहां पर वैकेशन या नए साल का जश्न मनाना आपकी जेब के लिए बिल्कुल भी महंगा नहीं होगा. तो अगर आप भी एक कम बजट पर हैं इस नए साल का जश्न मनाना चाहते हैं तो डालिए इस रिपोर्ट पर एक नजर.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभरतपुर बर्ड सेंचुरी - केवलादेव घाना राष्ट्रीय उद्यान के रूप में भी जाना जाता है, भरतपुर बर्ड सेंचुरी यूनेस्को का विश्व धरोहर स्थल है. ये जगह पक्षी देखने वालों के लिए स्वर्ग है और इसमें पक्षियों की 230 से अधिक प्रजातियां शामिल हैं. आप इस क्षेत्र में सांभर, चीतल, नीलगाय और सूअर भी देख सकते हैं.
जयपुर - दिल्ली से कुछ ही घंटों की ड्राइव पर, जयपुर इस नए साल का जश्न मनाने के लिए बेहतरीन जगह है.ये शहर दिल्ली का पसंदीदा राजस्थानी पड़ोसी देश की राजधानी से केवल 280 किमी की ड्राइव पर है और बजट यात्राओं के लिए पहली पसंद है.
मसूरी - जब दिल्ली के पास हिल स्टेशनों की बात आती है, तो मसूरी शायद हर किसी की पहली पसंद है. ये पहाड़ी अद्भुत कैफे और खूबसूरत झरनों का घर है.
आगरा - ताजमहल की भूमि, आगरा निश्चित रूप से सभी की फेवरेट जगह होगी. इसलिए आप नए साल की छुट्टियों के दौरान बिना किसी खर्च के आगरा घूमने का विकल्प चुन सकते हैं.
अमृतसर- भारत के सबसे प्रतिष्ठित शहरों में से एक, अमृतसर दिल्ली से घूमने के लिए एक और पॉकेट-फ्रेंडली जगह है. यहां का स्वर्ण मंदिर नए साल की शुरुआत के लिए बेहतरीन जगह है. वाघा बॉर्डर, जलियांवाला बाग और रामबाग गार्डन अमृतसर के कुछ प्रमुख आकर्षण हैं.
रणथंभौर - दिल्ली के आसपास घूमने के लिए एक और लोकप्रिय जगह रणथंभौर है. सवाई माधोपुर शहर के करीब स्थित, रणथंभौर जयपुर राजाओं के लिए शिकार का मैदान हुआ करता था. यहां आप जंगल सफारी का मजा ले सकते हैं.
मुक्तेश्वर - उत्तराखंड की कुमाऊंनी पहाड़ियों में स्थित, मुक्तेश्वर वो जगह है जहां आप हिमालय के खूबसूरत नजारों का आनंद ले सकते हैं. दिल्ली के बजट यात्री अक्सर घूमने के लिए मुक्तेश्वर जाते हैं. मुक्तेश्वर में भगवान शिव को समर्पित एक प्राचीन मंदिर भी है.
नैनीताल - यदि आप इस नए साल में एंजॉय और सर्दियों का आनंद लेना चाहते हैं, तो नैनीताल निश्चित रूप से आपकी लिस्ट में होना चाहिए. नैनीताल एक खूबसूरत हिल स्टेशन है जो पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है. ये जगह अपनी खूबसूरत झीलों जैसे नैनी झील और भीमताल के लिए फेमस है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -