Noida Farmhouses Demolished: सर्वे रिपोर्ट आने के बाद एक्शन मोड में प्रशासन, 15 अवैध फार्म हाउस हुए जमींदोज, देखें तस्वीरें
नोएडा में यमुना के डूब क्षेत्र में बनाए गए अवैध फॉर्महाउस के सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है, यही वजह है कि कल रिपोर्ट आते ही आज 15 फार्म हाउस पर बुलडोजर चला दिया गया. इसके लिए नोएडा प्राधिकरण की टीम सुबह ही सेक्टर-135 पहुंची और फिर यमुना खादर के किनारे पर बनाए गए अवैध फार्म हाउसों के खिलाफ कार्रवाई की.जब इस अवैध निर्माण को गिराया जा रहा था तब प्राधिकरण कि टीम के साथ मौके पर पुलिस टीम भी मौजूद थी. अवैध कब्जे को लेकर प्राधिकरण शुरुआत से ही काफी सख्त है और लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन भी ले रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनोएडा प्राधिकरण ने आज सुबह से ही यमुना किनारे बने अवैध फार्म हाउस पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया था. प्राधिकरण की टीम इसके लिए सेक्टर 135 पहुंची थी, इसको लेकर नोएडा अथॉरिटी कि सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि नोएडा डूब क्षेत्र में निर्माण करना अवैध है, इसलिए प्राधिकरण ऐसे अवैध फार्म हॉउस और अतिक्रमण पर निरंतर कार्रवाई कर रहा है.
आज असदुल्लापुर गांव सेक्टर-135 में 10 हेक्टेयर में बने 15 फार्म हॉउस को ध्वस्त किया गया, जिसकी भूमि कीमत लगभग 50 करोड़ है.
बता दें कि नोएडा प्राधिकरण ने इससे पिछले हफ्ते भी 62 फॉर्महाउस को गिराया था, ये वो फॉर्महाउस थे वो अवैध क्षेत्र में बनाए गए थे, जिसके बाद प्राधिकरण ने नोएडा सेक्टर 150 और सेक्टर-151 के तिलवाड़ा और गुलावली गांवों के आसपास बने 62 फार्म हाउस गिरा दिए थे.
अवैध निर्माण को लेकर प्राधिकरण ने पिछले हफ्ते एक सर्वे करवाया था जिसमे यह बात सामने आई थी कि इस पूरे खादर क्षेत्र में कुल 1000 हजार फार्म हाउस बने हुए है.
यह जानकारी मिलने के बाद प्राधिकरण ने हफ्ते भर में इनके खिलाफ कार्रवाई करेगा, उसी कड़ी में आज 15 फॉर्महाउस गिरा दिए गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -