Madame Tussauds Noida: नोएडा के मॉल में आम लोगों के लिए खुला मैडम तुसाद म्यूजियम, कितनी है टिकट की कीमत?
Madame Tussauds: दिल्ली में मैडम तुसाद के बंद होने के बाद अब नोएडा के सेक्टर-18 के डीएलएफ मॉल में मैडम तुसाद खोला गया है. 19 जुलाई से यह संग्रहालय आम लोगों के लिए भी खोल दिया गया है. मैडम तुसाद खुलने के बाद लोगों में भी इसको लेकर काफी दिलचस्पी है. बीते दिन से लोग लगातार वहां पहुंच कर मोम से बने स्टेच्यू को देख रहे है और अपने पसंदीदा शख्सियत के स्टेच्यू के साथ फोटो सेशन करवा रहे है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडीएलएफ मॉल में बनाए गए इस मैडम तुसाद में राजनेताओं जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महात्मा गांधी, देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम और कई दूसरे नेताओं के पुतले भी लगाए गए है. इसके अलावा मैडम तुसाद में खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के अलावा कपिल देव का भी पुतला गया गया है.
वहीं फिल्मों की दुनिया के रॉबिनहुड यानी सलमान खान, के साथ रनबीर कपूर, अनिल कपूर और कई फिल्मी सितारे अपने स्टाइल में नजर आए. इस संग्रहालय में स्टेच्यू को अलग-अलग जोन में बांटा गया है. सबसे पहले टीवी के कलाकार को लगाया गया है उसके बाद राजनीति से जुड़े लोग और फिर खेल जगत के लोगों को जगह दी गई है.
इसमें फिल्म जगत के लगभग 50 कलाकारों के स्टेच्यू लगाए गए हैं. इन स्टेच्यू को इंटरनेशनल कलाकारों ने बनाया है. जिसको लेकर मर्लिन एंटरटेनमेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक अंशुल जैन ने बताया कि हमने मैडम तुसाद के साथ मिलकर 6 महीने तक काम किया है. हमने इस संग्रहालय को इतना खास बनाया है कि लोग यहां आ कर इसे भूल नहीं पाएंगे.
डीएलएफ के चौथे मंजिल पर मैडम तुसाद बनाया गया है. इसकी जानकारी देते हुए अंशुल जैन ने बताया की इस संग्रहालय को 16,000 स्क्वायर फीट एरिया में बनाया गया है. फिलहाल इसमें 50 वैक्स स्टेच्यू लगाए गए है. जिसमें कई हस्ती शामिल है. जैसे राजनेता, अभिनेता, सेलिब्रिटी, के साथ यहां खेल या संगीत जगत के लोग भी शामिल है.
वहीं मैडम तुसाद संग्रहालय को घूमने के लिए लोगों को टिकट लेना होगा. फिलहाल वह सीधा डीएलएफ मॉल पहुंचकर मैडम तुसाद संग्रहालय के काउंटर पर जाकर टिकट खरीद सकते हैं. अभी बच्चों के लिए टिकट 760 रुपये हैं वहीं वायस्कों लिए यह 960 रुपये है. हालांकि इसके साथ लोगों को सुविधा भी दी गई है कि उन्होंने जिस दिन कि भी टिकट ली हो वो उस दिन कभी भी आकर संग्रहालय में घूम सकते है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -