एक्सप्लोरर
        
       
    Noida Twin Tower Demolition Photos: धुएं की सफेद चादर से ढंक गया पूरा इलाका, ट्विन टावर ब्लास्ट की वो तस्वीरें, जो देखना चाहेंगे आप
नोएडा स्थित ट्विन टावर (Twin Tower) आखिरकार चंद सेकंड के अंदर जमींदोज हो गया. 13 साल में बनाई गई ये इमारत अनुमान के मुताबिक करीब 9 से 10 सेकंड के समय में गिर गई.
            (सुपरटेक नोएडा ट्विन टावर)
1/7

नोएडा स्थित ट्विन टावर (Twin Tower) आखिरकार चंद सेकंड के अंदर जमींदोज हो गया. 13 साल में बनाई गई ये इमारत अनुमान के मुताबिक करीब 9 से 10 सेकंड के समय में गिर गई. बिल्डिंग गिरते ही चारों ओर मलबे का धुआं ही धुआं देखने को मिला. नीचे की स्लाइड में देखे तस्वीरें.
2/7

एक बटन दबाते हुए इमारत में लगाए गए विस्फोटकों में धमाका हुआ और चारों तरफ धूल का गुबार आसमान तक छा गया.
3/7

नोएडा के ट्विन टावर को 'वाटरफॉल इम्प्लोजन' तकनीक से ढहाया गया है. इस दौरान किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.
4/7

इन इमारतों को गिराए जाने के बाद करीब 80 हजार टन मलबा निकलेगा. इस मलबे को साफ करने के लिए कम से कम 3 महीने का समय लगेगा.
5/7

ट्विन टावरों के विध्वंस होने से पहले एनडीआरएफ की टीम भी तैनात रहीं. इसके अलावा यहां कैनाइन वॉरियर्स को भी लाया गया है.
6/7

नोएडा की CEO रितु माहेश्वरी ने कहा, 'आस-पास की हाउसिंग सोसाइटियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है. अभी कुछ मलबा सड़क की तरफ आया है. हमें एक घंटे में स्थिति का बेहतर अंदाजा हो जाएगा.' लार्जली प्लान के तहत ही सबकुछ हुआ. कोई एक्सप्लोसिव न रहें,इसके लिए जांच की जा रही है अंदर. आसपास की सोसाइटी में कोई डैमेज नहीं हुआ है बाकी की स्थिति के बारे में एक घंटे बाद पता चलेगा. मलबा थोड़ा सा रोड पर आया है, एटीएस की तरफ.
7/7

नोएडा के पुलिस कमीश्नर ने जानकारी देते हुए बताया, 'एकसपर्ट टीम एसेसमेंट कर रही. अभी लार्जली प्लान के अकोर्डिंग ही सबकुछ हुआ. हम साइट पर मलबे को देखने जा रहे हैं.'
Published at : 28 Aug 2022 04:07 PM (IST)
                                              View More
Advertisement
        Advertisement
        Advertisement
        टॉप हेडलाइंस
इंडिया
            
        उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
            
        विश्व
            
        क्रिकेट
            
        





                        
                            
                            
                        
                            
                            
                        
                            
                            
                        
                            
                            
                        
                            
                            
                        
                            
                            
                        
                            
                            
                        
                            
                            
                        
                            
                            
                    
            
                    
            
                    
            
                    
            





                                        
                                        
                                        
                                        
                                        
                                        












