Gokulpuri Fire News: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी में भीषण आगजनी में सात की मौत, देखें रूला देने वाली तस्वीरें
उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके की झुग्गियों में शुक्रवार देर रात आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी दी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली अग्निशमन सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गोकुलपुरी गांव के पिलर संख्या 12 के पास आग लगने की सूचना देर रात एक बजकर तीन मिनट पर मिली
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद आग बुझाने के लिए दमकल की 13 गाड़ियों को रवाना किया गया, करीब चार बजे आग पर काबू पाया गया.
अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से सात झुलसे हुए शव मिले हैं. वहीं करीब 60 झुग्गियां क्षतिग्रस्त हुई हैं और 30 झुग्गियां पूरी तरह से जल गई हैं.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्व) देवेश कुमार महला ने बताया कि आग लगने की सूचना देर रात करीब एक बजे पुलिस को मिली.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ अग्निशमन विभाग की 13 गाड़ियां अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचाई गई.
पुलिस ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. रोहिणी की फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया है.
पुलिस ने बताया कि घटना में कुछ लोग मामूली रूप से झुलस गए हैं. उन्होंने कहा कि मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया, सुबह यह दुःखद समाचार मिला. मैं वहां जाकर पीड़ितों से मुलाकात करूंगा
आज सीएम अरविंद केजरीवाल ने घटना स्थल का दौरा करने के बाद कहा, मैं इस हादसे से दुखी हूं जिसमें सात लोगों की मृत्यु हो गई है. बहुत मेहनत के बाद गरीब अपना ठिकाना बनाते हैं.
उन्होंने मुआवजे का एलान करते हुए कहा, सरकार मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपए, मृतक बच्चों के परिवारों वालों को पांच लाख रुपए और जिनकी झोपड़ियां जली हैं उन्हें 25,000 रुपए देगी.
वहीं पीएम मोदी ने भी इस घटना पर ट्वीट कर अपना दुख व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा, दिल्ली के गोकुलपुरी में अग्निकांड से हुआ हादसा हृदयविदारक है.
पीएम ने लिखा, इस हादसे में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. ईश्वर उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे.
वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने भी अग्निकांड पर दुख जताया. उन्होंने इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की.
बता दें कि ये 2022 में अब तक की सबसे बड़ी घटना है, जो बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके में एक प्लास्टिक कारखाने में आग लगने के चार दिन बाद आई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -