Odd Even: दिल्ली में 13 नवंबर से ऑड-ईवन नहीं लागू होगा, जानें वजह
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि अब ऑड-ईवन स्कीम को 13 से 20 नवंबर के बीच लागू नहीं किया जाएगा क्योंकि बारिश के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रेस कॉन्फ्रेंस में गोपाल राय ने बताया कि सरकार दिवाली के बाद वायु गुणवत्ता की स्थिति को लेकर समीक्षा करेगी और अगर अचानक वायु गुणवत्ता में गिरावट आती है तो फिर ऑड-ईवन लागू किया जाएगा.
गोपाल राय ने पहले बताया था कि सुप्रीम कोर्ट ने ऑड-ईवन के प्रभाव की समीक्षा की है और इसको लेकर आदेश दिया है इसलिए यह नियम लागू किया जाएगा.
वायु गुणवत्ता की स्थिति में और गिरावट की आशंका को देखते हुए गोपाल राय ने सोमवार को ऑड-ईवन लागू करने की घोषणा की थी. जिसके तहत वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर के अनुसार उन्हें ऑड और ईवन दिन पर चलने देने की इजाजत दी जानी थी.
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को बादल गरज रहे हैं और रुक-रुककर बारिश हो रही है. बारिश के कारण धुंध की चादर हट गई है और इंडिया गेट का इलाका साफ दिखने लगा है. जिस वजह से लोग सड़कों पर नजर आए.
दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक में भी सुधार देखा गया है. लोदी गार्डन इलाके में भी मौसम सुधरा नजर आया.
उधऱ, वायु प्रदूषण के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है और कहा है कि सरकार केवल छह वर्षों से बात कर रही है जबकि हमें समाधान चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -