Omicron in Delhi: राजधानी में बंदिशों के बाद मेट्रो स्टेशनों पर लगी लंबी कतारें, यात्रियों को ऑफिस और घर जाने के लिए घंटो करना पड़ा इंतजार
Yellow Alert In Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना और ओमीक्रोन के मामलों को देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिसके तहत सरकार ने कई चीजों पर पाबंदियों लगा दी हैं और कुछ चीजों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलने की अनुमति दी है. इस येलो अलर्ट का सबसे ज्यादा असर दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर देखने को मिला. जहां लोगों को ऑफिस और घर जाने के घंटों लाइन में खड़े होकर इंतजार करना पड़ा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल कुछ दिन पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ‘येलो’ अलर्ट की घोषणा की थी. ऐसे में मेट्रो में भी नए नियम लागू हो गए. इसका असर ये हुआ कि कुछ ही देर में मेट्रो में लोगों की भीड़ लगने लगीं. मेट्रो के अंदर तो भीड़ नहीं होने दे जा रही थी लेकिन बाहर एक किमी तक लंबी लाइनें लग जा रही थी.
दिल्ली मेट्रो में पाबंदियां लागू होने के बावजूज भीड़ की ये तस्वीर देखने को मिल रही है. यात्रियों को तब तक बाहर ही रोका जा रहा है, जब तक प्लैटफॉर्म क्लियर न हो जाए. दरअसल, जिस रफ्तार से दिल्ली में कोरोना केस बढ़े हैं, उसके बाद भीड़भाड़ से बचने और कोरोना का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए ये उपाय किए जा रहे हैं.
वहीं नए साल के पहले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए, दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने फैसला किया है कि उस दिन रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
डीएमआरसी के अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए शहर सरकार द्वारा जारी नए दिशानिर्देशों के मद्देनजर, कुछ प्रतिबंधों के साथ मेट्रो के अंदर यात्रा की अनुमति होगी.
वहीं पिछले दो दिनों में लक्ष्मी नगर, अक्षरधाम सहित अन्य स्टेशनों के बाहर यात्रियों की लंबी कतारें देखने को मिली. कई लोगों ने स्टेशनों के बाहर ऐसी कतारों की तस्वीरें फेसबुक और ट्विटर भी शेयर की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -