Pitampura Fire Accident: दिल्ली के पीतमपुरा में घर में लगी आग से 6 लोगों की मौत, पुलिस ने लिया ये एक्शन
दिल्ली के पीतमपुरा में एक घर में लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. गुरुवार को घर में आग लगी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमृतकों की पहचान राकेश गुप्ता (62), उनकी पत्नी रेनू गुप्ता (62), उनकी बेटी श्वेता (30), सभी इमारत की तीसरी मंजिल पर रहते थे. बिल्डिंग की चौथी और सबसे ऊपरी मंजिल पर रहने वाले संतोष (25), कीर्ति (25) और शानू वर्मा (27) की भी मौत हुई है.
अधिकारियों ने बताया कि संतोष शानू के यहां रसोइया का काम करता था. पुलिस ने कहा, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 285, 336 और 304 ए के तहत मौर्य एन्क्लेव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक, गुरुवार रात 8.07 बजे पीतमपुरा इलाके के जेडपी ब्लॉक से एक घर में आग लगने की सूचना मिली. आग 4 मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल और पहली मंजिल पर लगी थी.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इमारत की पहली मंजिल पर आग लगी और आग लगने की वजह अभी पता नहीं चली है. अधिकारी ने कहा कि आग पर एक में काबू पा लिया गया है.
दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की घटना में सात लोगों को स्थानीय पुलिस की मदद बचाया गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया, जिनमें चार महिलायें शामिल हैं.
शुक्रवार को बीजेपी सांसद हर्षवर्धन ने पीतमपुरा में घर में लगी आग के पीड़ितों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -