Historical Places Of Delhi: दिल्ली की ऐतिहासिक जगहों का करना चाहते हैं टूर तो यहां देखे लिस्ट, जानिए इनकी खासियतें
Historical Places of Delhi: दिल्ली (Delhi) देश की राजधानी होने के साथ-साथ यहां की शान भी हैं. यहां पर घूमने के लिए अनेकों जगहें हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कई प्राचीन मंदिर और ऐतिहासिक स्मारतें भी हैं. जो पर्यटकों को काफी आकर्षित करती हैं. आज इस रिपोर्ट में हम दिल्ली की उन 5 सबसे पुरानी ऐतिहासिक इमारतों के बारे में बताने जा रहे हैं. जो कई सालों पुरानी हैं.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतुगलकाबाद किला – ये किला दिल्ली की फेमस पर्यटक स्थलों में से एक है. इस किले का निर्माण 14 वीं शताब्दी में भारत के दिल्ली सल्तनत के तुगलक वंश के संस्थापक गयास-उद-दीन तुगलक ने करवाया था.
लाल किला – इस किले का निर्माण साल 1638 में तब हुआ था जब शाहजहां ने राजधानी को आगरा से दिल्ली स्थानांतरित करने का फैसला किया था. बता दें कि इसे 2007 में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल के रूप में नामित किया गया था.
सफदरजंग का मकबरा – ये किला दिल्ली के सबसे शक्तिशाली शासक नवाब सफदरजंग के लिए बनाया गया था. इसका निर्माण 1754 में करवाया गया था. बताया जाता है कि जब सफदरजंग मराठों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे तो उनकी मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद उनके शरीर को इसी मकबरे में दफनाया गया था.
कुतुब मीनार – कुतुब मीनार सिर्फ देश नहीं विश्वभर में प्रसिद्ध है. ये मीनार 73 मीटर ऊंची है. इसका निर्माण कुतुब-उद-दीन ऐबक ने 1193 में करवाया था.
हुमायूं का मकबरा – इस मकबरे का निर्माण साल 1565 में मुगल सम्राट हुमायूं की पहली पत्नी महारानी बेगा बेगम नें करवाया था. ये मकबरा हुमायूं को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाया गया था. बता दें कि इसे यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल के रूप में भी मान्यता दी गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -