In Pics: देश के वो ऐतिहासिक स्थल जो विवादों में घिर गए...जानिए क्यों चल रहा है विवाद ?
करीब 500 वर्षों लंबे विवाद के बाद आखिरकार अयोध्या में राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद खत्म हुआ और अब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. लेकिन ये विवाद तो खत्म हो गया लेकिन अभी भी देश के अंदर कई और ऐसी जगहें हैं जहां ना सिर्फ विवाद कायम हैं बल्कि तमाम पक्ष अपना-अपना दावा पेश कर रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवादित स्थलों और इमारतों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appताजमहल, आगरा - विश्व धरोहरों में शामिल आगरा का ताजमहल भी विवादों में पड़ चुका है. कुछ संगठनों ने ताजमहल को तेजोमहालय बताते हुए कोर्ट में अर्जी भी दी थी लेकिन कोर्ट से फटकार के बाद ये पूरा मामला अभी ठंडा पड़ चुका है.
ज्ञानवापी मस्जिद, वाराणसी - काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में मौजूद ज्ञानवापी मस्जिद काफी अहम जगह पर स्थित है. ये मस्जिद काशी विश्वनाथ परिसर से सटी हुई है. वहीं हिंदू पक्ष का दावा है कि इसे औरंगजेब के जमाने में मंदिर तोड़कर बनाया गया है. ये विवाद अभी कोर्ट में विचाराधीन है.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह, मथुरा -मथुरा में भी वाराणसी जैसा ही विवाद चल रहा है. यहां श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह के बीच विवादित स्थल को लेकर विवाद कोर्ट में विचाराधीन है. हिंदू और मुस्लिम दोनों ही पक्ष 13.37 एकड़ के विवादित स्थल पर अपना दावा करते हैं.
कुतुबमीनार, दिल्ली - दिल्ली में स्थित ऐतिहासिक इमारत कुतुबमीनार का परिसर भी ऐसे ही विवादों का सामना कर रहा है. हिंदू और मुस्लिम दोनों ही पक्षों के अपने-अपने दावे हैं और अधिकार को लेकर मामला कोर्ट में विचाराधीन चल रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -