In Pics: राहुल गांधी ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर उठाया यात्रियों का सामान, कुली के गेटअप आए नजर, तस्वीरों में देखें अलग अंदाज
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन का दौरा किया. यहां कांग्रेस नेता ने कुलियों से बातचीत कर उनकी चिंताओं व समस्याओं को जाना.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकांग्रेस नेता का यह दौरा कुछ महीनों बाद हो रहा है, जब कुछ कुलियों ने उनसे उनके मुद्दों को समझने और उनके उत्थान के लिए काम करने के लिए उनसे मिलने का आग्रह किया था.
राहुल गांधी ने पिछले कुछ महीनों में आम लोगों के बीच जाकर लोगों को चौंका दिया है. इससे पहले राहुल गांधी ने भोजन करने के लिए बंगाली मार्केट, जामा मस्जिद इलाके का दौरा किया था और फिर यूपीएससी उम्मीदवारों के साथ बातचीत करने के लिए मुखर्जी नगर इलाके का दौरा किया था.
राहुल गांधी ने धान की रोपाई के मौसम के दौरान कृषि भूमि का भी दौरा किया था और हरियाणा के सोनीपत में किसानों से बातचीत की थी. इसके साथ ही दिल्ली के करोल बाग इलाके में बाइक मैकेनिक की दुकानों का दौरा किया था.
राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले अपने आवास पर दोपहर के भोजन पर सोनीपत के किसानों और सब्जी विक्रेता रामेश्वर को भी अलग से आमंत्रित किया था. हाल ही में उन्होंने लोगों से बातचीत करने के लिए लद्दाख, लेह और कारगिल क्षेत्र में मोटरसाइकिल यात्रा भी की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -