In Pics: घंटे भर की बारिश में दिल्ली की सड़कें बनी दरिया, जगह-जगह जलभराव, चलने के लिए लोगों ने सीएम केजरीवाल से मांगी नाव
एक तरफ गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गयी तो वहीं पैदल राहगीर सड़क पर खड़े हो कर ये सोचते नजर आए की सड़क पर बने इस तालाब से वो कैसे निकलें ? दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हर तरफ सड़कों पर पानी ही पानी नजर आ रहा है. ये हालत तब है, जब एमसीडी ने इस बार जलभराव से निपटने के लिए पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी, और दावा किया जा रहा था कि दिल्ली के लोगों को इस मानसून में जलभराव की समस्या से राहत मिल जाएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन घंटे भर की बारिश ने ही सिविक एजेंसियों की पोल खोल दी है. इस बारिश से दिल्ली के कई इलाके एक बार फिर से जल मग्न हो गए हैं, या फिर यूं कहें कि दिल्ली की सड़कें आज हुई बारिश के कारण दरिया में तब्दील हो गयी हैं. जिस कारण दिल्ली की रफ्तार धीमी हो गयी है. हालांकि, वीकेंड होने के कारण ट्रैफिक लोगों के लिए समस्या नहीं बनी है, लेकिन ट्रैफिक स्लो जरूर है. अगर आज का दिन वर्किंग होता, तो आज निश्चित पूरी दिल्ली थमी नजर आती.
बारिश के दौरान एबीपी लाइव की टीम ने दिल्ली के विभिन्न इलाकों का जायजा लिया, जिसमें दिल्ली के सबसे विकसित कहे जाने वाले लुटियंस जोन समेत पूरी दिल्ली ही डूबी नजर आ रही है. इंडिया गेट, पटेल चौक, अकबर रोड, सदर बाजार, मिंटो रोड, बाबा खड़ग सिंह मार्ग, तिलक ब्रिज, नजफगढ, द्वारका समेत दिल्ली के ज्यादातर इलाके पानी से डूबे नजर आ रहे हैं. और तो और सदर बाजार, नजफगढ़ समेत दिल्ली के कई मार्केट भी पानी मे डूब गए हैं और दुकानों के अंदर भी पानी भर गया है.
सबसे ज्यादा भयावह स्थिति साउथ दिल्ली के श्रीनिवास पूरी इलाके में देखने को मिल रही है. जहाँ पहले से ही बारिश के बाद वाटर लॉगिंग से परेशान श्रीनिवास पूरी के प्राइवेट कॉलोनी वालों पर अब तो बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिल रही है. बारिश इतना ज्यादा हो गया कि दिल्ली जलबोर्ड का वो पाइपलाइन जो लुटियन जोन, ITO, चिड़ियाघर, लाजपत नगर समेत अन्य इलाकों के गंदे पानी को यमुना में पहुँचाता जो अचानक इस इलाके में फट गया है जिसके कारण अभी बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गयी है.
तस्वीर में आप देख सकते हैं किस तरह पूरा इलाका डूबा पड़ा है और पानी की गली कितनी तेज चल रही है. अगर गलती से कोई शख्स इस तेज बहाव के बीच आया तो उसका इस पानी के तेज बहाव में बहकर मौत भी हो सकती है. दरिया बनी दिल्ली को लेकर लोगों ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री दिल्ली को झीलों का शहर बनाना चाहते थे, इसलिए दिल्ली में हर तरफ आज पानी ही पानी है, बस मुख्यमंत्री अब चलने के लिए नाव दे दें.
वहीं कुछ लोगों मुख्यमंत्री के उस दावे के भी माखौल उड़ाया, जिसमें उन्होंने कहा था कि मिंटो ब्रिज अब कभी नहीं डूबेगा, जबकि हकीकत में एक बार फिर से मिंटो ब्रिज पानी मे डूब गया है. बता दें कि दिल्ली में अगले दो दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है, और मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया था. बावजूद इसके सिविक एजेंसियां इसके लिए तैयारी नहीं कर पाई. जिससे उनकी लापरवाही उजागर हो कर लोगों के सामने आ रही है.
ग़ौरतलब है कि, G-20 समिट की तैयारियों को लेकर जगह-जगह काम चक रहे हैं, और इस वजह से की गई खुदाई लोगों के लिए घातक बन रही है. उनमें भरे पानी से लोगों को गड्ढे का पता नहीं चल रहा है, और वे हादसे का शिकार हो जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से एक ऑटो ड्राइवर की मौत हो गयी थी. अब इस बारिश के कारण जगह-जगह मेन होल के ढक्कन हटा दिए गए हैं, जो लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी दिल्ली में अगले दो दिनों तक बारिश होती रहेगी, और अगर ऐसा होता है तो दिल्ली वालों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -