In Pics: तस्वीरों में देखें कैसे अजमेर में बारिश बना किसानों के लिए परेशानी का सबब, अलर्ट जारी
अजमेर जिले के पीसांगन उपखंड में लगातार चार दिनों से हो रही है. बारिश और अजमेर शहर के आनासागर झील से छोड़े गए पानी के बाद क्षेत्र में स्थित लगभग सभी जलाशय और एनीकट भर गए. कई जलाशय और सड़कें टूट कर बह गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस वजह से कारण खेतों में भी पानी भर गया. वहीं इस बारिश के कारण मजीतिया गांव का संपर्क भी सड़क टूटने से पूरी तरह से शहर से कट गया.
मामले की सूचना पर स्थानीय पीसांगन थाना क्षेत्र पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों का जायजा लेते हुए ग्रामीणों से अलर्ट रहने को भी कहा गया ह.
अजमेर जिले के अलग-अलग उपखंड में बीचे 4 दिनों से बारिश का दौर जारी है और इस दौरान मूसलाधार बारिश भी देखने को मिली.
जिले के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी भी अजमेर प्रशासन की ओर से दी गई है. इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं इस बारिश के कारण दांतड़ा की सीसी रोड भी कटाव के चलते बह गई. जिसके कारण नूरीआवास से दांतड़ा का संपर्क भी टूट गया.
लगातार हो रही बारिश के कारण ग्रामीण खाफी परेशान हैं तो वहीं किसानों के माथे पर बारिश ने खुशी के बजाय चिंता पैदा कर दी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -