Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव के लिए AAP उम्मीदवार स्वाति मालीवाल ने भरा नामांकन, हुईं भावुक
दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों पर 19 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार स्वाति मालीवाल ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआप ने सुशील गुप्ता की जगह दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को उम्मीदवार बनाया है.
अधिकारियों ने बताया कि स्वाति मालीवाल ने सिविल लाइंस स्थित दिल्ली परिवहन आयुक्त कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया.
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 9 जनवरी है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 10 जनवरी को होगी. नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 12 जनवरी है.
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद स्वाति मालीवाल ने कहा, मैंने अभी राज्यसभा के लिए नामांकन भरा है और मैं बहुत भावुक हूं. दिल्ली महिला आयोग में 8 साल में 1,70,000 की सुनवाई की है, जो आवाज पहले सड़कों पर उठती थी, अब महिलाओं की वो आवाज सदन में उठेगी.
इसके अलावा स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, आज राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन भरा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह का आभार जिन्होंने मुझे ये मौका दिया.
मालीवाल ने आगे कहा कि 2 करोड़ दिल्लीवासियों की नुमाइंदगी करते हुए संसद में अपनी आवाज बुलंदी से उठाने की कोशिश करूंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -