Lok Sabha Elections: दक्षिण दिल्ली सीट से रामवीर सिंह बिधूड़ी ने भरा नामांकन, लोगों से कहा- 'AAP सरकार...'
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने नामांकन पत्र जमा करने से पले लाडो सराय से साकेत स्थित डीएम ऑफिस तक विशाल जुलूस निकाला. इस जुलूस में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं समेत हजारों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनामांकन से पहले बिधूड़ी ने पृथ्वीराज मार्केंट स्थित श्री गोपाल मंदिर में माथा टेका और ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया. जिसके बाद दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय लाडो सराय से लेकर डीएम ऑफिस, साकेत तक नामांकन रैली निकाली गई. रैली में शामिल हुए लोगों के हुजूम का आलम यह था कि, रैली का एक सिरा लाडो सराय में था और दूसरा सिरा साकेत में पहुंच चुका था. लगभग दो किलोमीटर की इस यात्रा के दौरान पूरा इलाका बीजेपी के समर्थन में हो रही नारेबाजियों से आसमान गुंजायमान हो गया.
रैली में प्रत्याशी रामबीर सिंह बिधूड़ी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, डॉ. अल्का गुर्जर और दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा खुले ट्रक में सवार होकर लोगों का अभिवादन करते नजर आए. रैली के बाद बिधूड़ी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, डॉ. अल्का गुर्जर और दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में साकेत के डीएम ऑफिस में अपना नामांकन पत्र भरा.
लाडो सराय चुनाव कार्यालय पर एक जनसभा का आयोजन किया गया, जिसे संबोधित करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि लोगों का उत्साह और ऊर्जा देखकर यह स्पष्ट पता चलता है कि दक्षिण दिल्ली संसदीय सीट से बीजेपी भारी मतों से विजयी होने जा रही है.
उन्होंने दिल्ली की सभी सातों सीट पर जीत हांसिल करने और पीएम मोदी के 400 से अधिक सांसदों के समर्थन से एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने का भी दावा किया. इस दौरान उन्होंने जहां बीजेपी और पीएम मोदी द्वारा धारा-370 हटाने, सीएए लागू करने और अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर स्थापित जैसे कार्यों का उल्लेख करते हुए बीजेपी की उपलब्धियों को गिनवाया तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने इंडिया गठबंधन के आप और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार केवल भ्रष्टाचार को छिपाने, अपने परिवारों को बढ़ाने और तुष्टिकरण को बढ़ाने के लिए उतरे हैं. जिनका बीजेपी के उम्मीदवारों से कहीं कोई मुकाबला नहीं है.
बीजेपी के प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मोदी सरकार की दिल्ली को दी गई सौगातों को गिनवाया, जिनमें पेरिफेरियल रोड, इको पार्क, 6 लेन का नेशनल हाईवे, इंडिया गेट टनल, नेशनल वार मेमोरियल, कर्तव्य मार्ग, नया संसद भवन और इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा शामिल है.
दक्षिण दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी ने सीएम केजरीवाल पर हमलावर होते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. यही वजह है कि आज केजरीवाल के मंत्री समेत आज वे खुद भी जेल में हैं. वहीं, उन्होंने दिल्ली को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बनाने का आरोप भी केजरीवाल सरकार के मत्थे मढ़ दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -