Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ramvir Singh Bidhuri Resigns: दिल्ली में घटी BJP विधायकों की संख्या, जानें- कैसे बदल गया दिल्ली विधानसभा का सियासी गणित
दिल्ली बीजेपी विधायक और विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद मंगलवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरामवीर सिंह बिधूड़ी ने बदरपुर से विधायक और विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में अपना त्यागपत्र दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल को सौंपा.
रामवीर सिंह बिधूड़ी के इस्तीफे के बाद दिल्ली विधानसभा में बीजेपी विधायकों की संख्या 8 से घटकर 7 हो गई है.
वहीं बीजेपी की ओर से अभी तक विधानसभा में विपक्ष के नए नेता की नियुक्ति नहीं की गई है.
नई लोकसभा के लिए अधिसूचना छह जून को जारी की गई थी. नियमों के अनुसार, इस अधिसूचना के 14 दिनों के भीतर किसी को विधानसभा या लोकसभा सीट से इस्तीफा देना होगा.
रामवीर सिंह बिधूड़ी के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया, उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और विपक्ष के नेता के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान अपने साथी विधायकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -