Republic Day 2022: दिल्ली में 26 जनवरी पर ये रास्ते रहेंगे बंद, घर से निकलने का प्लान है तो जान लें ये ट्रैफिक अपडेट
Republic Day 2022: 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस समारोह के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है, इस एडवाइजरी के तहत 25 जनवरी की शाम 6 बजे से राजपथ के विजय चौक से ले कर इंडिया गेट तक ट्रैफिक को रोक दिया जाएगा, दरअसल 26 जनवरी की परेड विजय चौक से शुरू होगी इसलिए 25 की शाम से ही ट्रैफिक को रोका जाएगा, इसके साथ ही रफी मार्ग, जनपथ, मानसिंह मार्ग रोड पर भी 11 बजे के बाद कोई आवाजाही नही होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमैप के जरिये जानिए ट्रैफिक प्लान - दरअसल 26 जनवरी को होने वाली परेड के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक प्लान की जानकारी दी है, दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि दिल्ली के लोग इन रास्तों पर 25 की रात 2 बजे से 26 जनवरी के दिन के 12:30 बजे तक जाने से बचे. बता दें कि 26 जनवरी की सुबह 4:00 बजे से तिलक मार्ग बीएसजेड मार्ग और सुभाष मार्ग पर भी यातायात की अनुमति तब तक नहीं होगी जब तक परेड खत्म ना हो जाए.
कौन से होंगे वैकल्पिक रास्ते - 26 जनवरी वाले दिन को लेकर पुलिस ने कुछ वैकल्पिक रास्ते तैयार किए है, ट्रैफिक पुलिस के मैप के जरिए समझा जा सकता है कि उत्तर से दक्षिण कॉरिडोर जाने के लिए और पूर्व से पश्चिम कॉरिडोर जाने के लिए किन रास्तों का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा अगर किसी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन ले जाना है तो उसके लिए भी अलग से रूट से तैयार किए गए है.
कैसे चलेंगी बस और मेट्रो - बता देंगे 26 जनवरी वाले दिन जो सिटी बस होंगी उनका रूट स्टॉप पर ही खत्म होगा.इंटरेस्टेड बसों के रूट में भी बदलाव किया गया है, बसों के समापन बिंदु पार्क स्ट्रीट,उद्यान मार्ग, कमला मार्केट ,प्रगति मैदान, मोरी गेट, आईएसबीटी सराय काले खां ,पहाड़गंज ,दिल्ली सचिवालय आईजी स्टेडियम ,हनुमान मंदिर ,आईएसबीटी कश्मीरी गेट और तीस हजारी कोर्ट होंगे. वहीं दूसरे शहर जाने वाली बस जैसे गाजियाबाद से शिवाजी स्टेडियम को आने वाली बस रूट से होकर भैरव रोड पर समाप्त हो जाएंगी. इसके साथ धौला कुआं की ओर आने वाली सभी बसें धौला कुआं पर ही समाप्त होगी.
मेट्रो सेवाओं में बदलाव - 26 जनवरी वाले दिन के लिए दिल्ली मेट्रो ने भी एडवाइजरी जारी की है. जिसके तहत केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन पर सुबह से लेकर दिन के 12:30 बजे तक और पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर सुबह 8:45 से दोपहर के 12:00 बजे तक एंट्री और एग्जिट बंद रहेंगे.
वहीं 26 जनवरी वाले दिन 7:00 बजे से परेड होने वाले एरिया में कोई भी टैक्सी नहीं जा सकेगी. इसके साथ ही 25 जनवरी की रात से ही 10 बजे के बाद दिल्ली की सीमाओं में कोई भी बाहर का वाहन प्रवेश नहीं कर सकेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -