Republic Day 2022 : ड्रोन लाइट शो की रिहर्सल में जगमगाया राष्ट्रपति भवन, देखें तस्वीरें
Republic Day 2022 celebration: हमारे देश आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा हैं. इस मौके पर आयोजित होने वाले ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह से पहली शाम दिल्ली के राष्ट्रपति भवन पर 1,000 मेड इन इंडिया ड्रोन से लेजर लाइट शो की रिहर्सल हुई. बता दें कि ये 1,000 ड्रोन बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में करीब 10 मिनट तक आसमान को जगमग करेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसरकार के अनुसार चीन, रूस और ब्रिटेन के बाद 1,000 ड्रोन के साथ इतने बड़े पैमाने पर शो आयोजित करने वाला भारत अब चौथा देश बन चुका है.
रिहर्सल के दौरान पूरा विजय चौक जगमगाता हुआ दिखाई दिया. जिसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग काफी खुश नजर आए.
इस 10 मिनट के शो में 75 सरकारी उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाने वाला है. रिहर्सल के दौरान मेक इन इंडिया के चिह्न, आजादी का अमृत महोत्सव जैसे अभियानों को भी ड्रोन के जरिए दर्शाया गया.
आपको जानकर खुशी होगी कि पहली बार बीटिंग रिट्रीट समारोह किसी लेजर शो और ड्रोन शो का गवाह बनेगा. दोनों आयोजन बीटिंग रिट्रीट में पारंपरिक सैन्य धुनों के साथ होंगे.
बात करें ‘बीटिंग रिट्रीट’ की तो ये सदियों पुरानी सैन्य परंपरा है. जो तब से हो रही जब सूर्यास्त के वक्त सैनिक युद्ध से अलग हो जाते थे.
बताया जाता है कि उस वक्त बिगुल की धुन बजने पर सैनिक युद्ध में लड़ना बंद कर देते थे और अपने हथियार क समेट कर युद्ध के मैदान से वापस आ जाते थे.
वहीं मुंबई में गणतंत्र दिवस 2022 समारोह की पहली शाम छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और बीएमसी मुख्यालय तिरंगे में रोशन दिखा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -