Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Republic Day 2023: दिल्ली में गणतंत्र दिवस से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल, वायु सेना ने दिखाया अपना शौर्य, देखें तस्वीरें
भारत वासियों के गर्व और उत्साह से भरे राष्ट्रीय पर्व की 74वी वर्षगांठ गणतंत्र दिवस से दो दिन पहले यानी आज 23 जनवरी सोमवार को परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. इसमें भारत की तीनों सेनाओं जल, थल, वायु ने पूरी साज-सज्जा के साथ अपना दम-खम दिखाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोमवार को तो सिर्फ इसकी रिहर्सल की गई, जो कि 26 जनवरी के एक ट्रेलर के रूप में लोगों को देखने को मिला, मगर जब देश अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनाएगा, यानी 26 जनवरी को और भी ज्यादा जोश और उत्साह से भारत की इन सेनाओं के सैनिक अपनी परेड मार्च के साथ अपनी प्रस्तुति सबके समक्ष देंगे.
हर वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश के वीर जवान और कलाकार हैरतअंगेज़ करतब और देश के विभिन्न राज्यों की झांकियो की प्रस्तुति के रूप में दिल्ली के इंडिया गेट से लेकर लाल किले तक जुलूस निकालते हैं. इसकी केवल रिहर्सल मात्र का लुफ्त उठाने के लिए लोग दूर-दूर से दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आकर इसका का नजारा लेते हैं.
सोमवार को तो सिर्फ इसकी रिहर्सल की गई, जो कि 26 जनवरी के एक ट्रेलर के रूप में लोगों को देखने को मिला, मगर जब देश अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनाएगा, यानी 26 जनवरी को और भी ज्यादा जोश और उत्साह से भारत की इन सेनाओं के सैनिक अपनी परेड मार्च के साथ अपनी प्रस्तुति सबके समक्ष देंगे.
इसी के दौरान कर्तव्य पथ से लेकर उन तय रूट पर इस फुल ड्रेस रिहर्सल को किया गया, जिन पर आगामी 26 जनवरी को फाइनल परेड की जाएगी. इस परेड में भारत की तीनों सेना और विभिन्न मंत्रालय के अलावा केंद्र शासित प्रदेश सहित कुल 17 राज्यों की झांकी प्रस्तुत की गई.
इस दौरान देश भक्ति के गीत बजते रहे, जिससे लोग और भी रोमांचित हो रहे थे. हर झांकी के साथ उसके बारे में जानकारी देने के लिए उद्घोषनाएं भी की जा रही थीं. जमीन पर जहां झांकी प्रस्तुत की गई, तो आसमान राफेल और तेजस की आवाजों से गूंज रहा था.
साथ ही अंत में तिरंगे वाले गुब्बारें हवा में छोड़ कर परेड के समापन का संकेत दिया जाता है और व्यस्त प्रभावित रूट को पुनः खोलकर वाहनों के प्रवेश को अनुमति मिल जाती है.
परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा था, जैसे ये रिहर्सल नहीं बल्कि गणतंत्र दिवस का परेड हो. ये परेड कर्तव्य पथ से शुरू हो कर सी-हेक्सागोन, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभचन्द्र मार्ग होते हुए लाल किले तक पहुंची.
आपको बता दें कि इस फूल ड्रेस रिहर्सल के लिए, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें लोगों को प्रतिबंधित और डायवर्टेड मार्गों के बारे में जानकारी दी गयी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -