एक्सप्लोरर
Republic Day 2023: दिल्ली पुलिस ने भी धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस, तस्वीरों में देखें पुलिसकर्मियों की देशभक्ति की झलक
देश भर में आज 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया गया. इस मौके पर दिल्ली (Delhi) पुलिस मुख्यालय, जिला मुख्यालय सहित तमाम थानों में तिरंगा फहरा कर पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को इसकी शुभकामाएं दीं.
![देश भर में आज 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया गया. इस मौके पर दिल्ली (Delhi) पुलिस मुख्यालय, जिला मुख्यालय सहित तमाम थानों में तिरंगा फहरा कर पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को इसकी शुभकामाएं दीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/26/c191cb768551016c8caec77448ac57db1674748236344367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
(दिल्ली के पुलिस मुख्यालयों में मनाया गया गणतंत्र दिवस, फोटो क्रेडिट- अभिषेक नयन)
1/9
![देश भर में आज 74वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य कार्यक्रम के तहत परेड और झांकियों का प्रदार्शन किया गया, तो वहीं सरकारी संस्था सहित कई जगहों पर आयोजित किए गए कार्यक्रमों में तिरंगा फहराने के साथ देश-भक्ति से सराबोर प्रस्तुति की गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/26/024f571d5645406ccaea169312cb3edf13e58.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
देश भर में आज 74वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य कार्यक्रम के तहत परेड और झांकियों का प्रदार्शन किया गया, तो वहीं सरकारी संस्था सहित कई जगहों पर आयोजित किए गए कार्यक्रमों में तिरंगा फहराने के साथ देश-भक्ति से सराबोर प्रस्तुति की गई.
2/9
![इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस मुख्यालय, जिला मुख्यालय सहित तमाम थानों में तिरंगा फहरा कर पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को इसकी शुभकामाएं दीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/26/a4227a4a61efce37a98575419a2e4a4c6e5a8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस मुख्यालय, जिला मुख्यालय सहित तमाम थानों में तिरंगा फहरा कर पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को इसकी शुभकामाएं दीं.
3/9
![इस मौके पर साउथ दिल्ली के डीसीपी ऑफिस कॉम्प्लेक्स के कैंपस में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया. जहां डीसीपी चंदन चौधरी की ओर से गणतंत्र दिवस समारोह परेड का आयोजन किया गया और राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/26/46f7a77689fda28e5e18f01250a2195591b5e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस मौके पर साउथ दिल्ली के डीसीपी ऑफिस कॉम्प्लेक्स के कैंपस में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया. जहां डीसीपी चंदन चौधरी की ओर से गणतंत्र दिवस समारोह परेड का आयोजन किया गया और राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया.
4/9
![ध्वजारोहण के बाद डीसीपी साउथ ने कहा कि 74वां गणतंत्र दिवस समारोह हर नागरिक के लिए गौरव का क्षण है. उन्होंने आगे सभी पुलिसकर्मियों से राष्ट्र की सेवा करने के लिए अपने कर्तव्यों को अधिक प्रभावी ढंग से और ईमानदारी से निभाने के लिए कहा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/26/6a2a6f71b1fd394ee01f8f3615a0f2dc2cea1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ध्वजारोहण के बाद डीसीपी साउथ ने कहा कि 74वां गणतंत्र दिवस समारोह हर नागरिक के लिए गौरव का क्षण है. उन्होंने आगे सभी पुलिसकर्मियों से राष्ट्र की सेवा करने के लिए अपने कर्तव्यों को अधिक प्रभावी ढंग से और ईमानदारी से निभाने के लिए कहा.
5/9
![अंत मे सभी पुलिसकर्मियों के बीच मिठाइयां बांटी गईं. इस दौरान राष्ट्र-गान की गूंज और तिरंगे की सजावट से पूरा परिसर देश-भक्ति के रस में डूबा नजर आ रहा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/26/ed8be165d56a92850647f56af13b4bed920c5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अंत मे सभी पुलिसकर्मियों के बीच मिठाइयां बांटी गईं. इस दौरान राष्ट्र-गान की गूंज और तिरंगे की सजावट से पूरा परिसर देश-भक्ति के रस में डूबा नजर आ रहा था.
6/9
![वहीं नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने अशोक विहार स्थित डीसीपी ऑफिस कैंपस में तिरंगा फहराया और गरिमा के साथ सेवा करने का संकल्प लिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/26/9ff1a7aedd2f751f88c9d3da857f2c70dfb07.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने अशोक विहार स्थित डीसीपी ऑफिस कैंपस में तिरंगा फहराया और गरिमा के साथ सेवा करने का संकल्प लिया.
7/9
![इस मौके पर डीसीपी ने कहा कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज हवाओं से नहीं, बल्कि उन लोगों की सांसों से लहराता है, जिन्होंने इसकी वीरता के लिए खुद को कुर्बान कर दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/26/d290765be1a4bb87a60f86b1ed70f5ab75e80.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस मौके पर डीसीपी ने कहा कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज हवाओं से नहीं, बल्कि उन लोगों की सांसों से लहराता है, जिन्होंने इसकी वीरता के लिए खुद को कुर्बान कर दिया.
8/9
![ऐसा ही देखने को मिला रोहिणी जिला के डीसीपी ऑफिस कैंपस में भी, जहां डीसीपी ने जिले के पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/26/97f095eed9c06ebdd1c90501dd2307b3e88a5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐसा ही देखने को मिला रोहिणी जिला के डीसीपी ऑफिस कैंपस में भी, जहां डीसीपी ने जिले के पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया.
9/9
![फिर डीसीपी की तरफ से सभी पुलिसकर्मियों को मिठाईयां देकर 74वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/26/d0cc7e58fd3004e3e4f71c65676a8aaf365fc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिर डीसीपी की तरफ से सभी पुलिसकर्मियों को मिठाईयां देकर 74वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई.
Published at : 26 Jan 2023 09:23 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)