Republic Day 2023: हमेशा गुलजार रहने वाले कनॉट प्लेस पर आखिर क्यों पसरा सन्नाटा?
दिल्ली के राजीव चौक स्थित कनॉट प्लेस पर हमेशा लोगों की चहलकदमी देखने को मिलती है. 24 घंटा यह क्षेत्र लोगों से गुलजार रहता है. दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस पर केवल राजधानी से ही नहीं बल्कि दूर-दराज से लोग आते हैं. ये क्षेत्र लोग काफी पसंद करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन 74 वें गणतंत्र दिवस पर कनॉट प्लेस पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. सड़क से लेकर दुकानों तक एक भी आदमी दिखाई नहीं दे रहे हैं. इससे चंद किलोमीटर की दूरी पर इंडिया गेट कर्तव्य पथ पर हजारों लोगों की भीड़ देखी जा रही है, वहीं यहां पर एक भी व्यक्ति की मौजूदगी नहीं देखी जा रही है.
50 सालों से अधिक समय से दिल्ली के कनॉट प्लेस पर रहने वाले निर्मल सिंह ने एबीपी से बातचीत के दौरान बताया कि, यहां पर लगभग 12 बजे तक गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी दुकानें बंद रहती है. क्योंकि यहां के सभी लोग अपने परिवार के साथ दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड और झांकियां देखने के लिए जाते हैं.
कनॉट प्लेस की बजाय सभी लोग इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर जाने को लेकर उत्साहित रहते हैं. इसके अलावा दिल्ली के क्षेत्र में बाहरी गाड़ियां और पुरानी दिल्ली और मुख्य मार्ग से आने वाली गाड़ियों के आवागमन पर भी रोक रहती है. जिसकी वजह से यहां चहलकदमी एकदम न के बराबर देखी जाती है.
निर्मल सिंह ने इसके अलावा ये भी बताया कि, इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर झांकियां और परेड देखने के बाद अधिकांश लोग कनॉट प्लेस पर आते हैं. लोग अपने परिवार के संग पूरे उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मनाते हैं. यानी दोपहर 12 बजे के बाद कनॉट प्लेस पर एक बार फिर लोगों की रौनक देखी जाती है.
यहां पर भारी संख्या में लोग यहां दूर दराज से भी आते हैं और पूरे दिन इस राष्ट्रीय पर्व को लेकर यहां आने वालों में एक अलग उमंग देखी जाती है. गौरतलब है कि आज देश अपना 74वां गणतत्र दिवस मना रहा है. आज हर राज्य में गणतंत्र दिवस की धूम देखी जा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -