Republic Day 2022: राष्ट्रपति के सुरक्षा बेड़े में शामिल 'विराट' हुआ रिटायर, पीएम मोदी ने भी दुलारा, देखें तस्वीरें
Republic Day2022: आज देश में 73वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. दिल्ली के राजपथ पर इस अवसर पर हर साल की तरह परेड का आयोजन किया गया. वहीं इस कार्यक्रम के संपन्न होते हुए देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अपने अंगरक्षक बेड़े में शामिल घोड़े विराट को रिटायर कर दिया है. बता दें कि विराट 19 सालों से लगातार राष्ट्रपति की रक्षा कर रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराष्ट्रपति के अंगरक्षक घोड़े विराट आज सेवा से सेवानिवृत्त हो गए. उन्हें इस साल COAS प्रशस्ति से सम्मानित किया गया था. बता दें कि पीएम मोदी, राष्ट्रपति कोविंद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गणतंत्र दिवस पर उन्हें विदा किया और उनके सुखद सेवानिवृत्त जीवन की कामना की.
राष्ट्रपति के अंगरक्षक बेडे में शामिल विराट कोई आम घोड़ा नहीं है. विराट को अपनी योग्यता, वीरता औऱ सेवाओं के लिए चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमांडेशन कार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.
इस नायाब घोड़े विराट में कई ऐसी खूबियां है जो इसे दूसरो से अलग बनाती है. बता दें कि विराट ही पहला ऐसा घोड़ा है जिसे बीती 15 जनवरी को असाधारण सेवा और क्षमताओं के लिए थल सेनाध्यक्ष प्रशस्ति पदक दिया गया था. यही वजह है कि राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घोड़े को विदाई दी.
बता दें कि विराट 19 सालों में 13 बार गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल हो चुका है क्योंकि परेड के दौरान से सबसे भरोसेमंद घोड़ा माना जाता है.
आज विराट की सेवानिवृत्ति की घोषणा भी पीबीजी ने परेड के खत्म होने के बाद की.विराट को प्रेजिडेंट्स बॉडीगार्ड का चार्जर भी कहा जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -