Monsoon Rain in Delhi: दिल्ली में भारी बारिश के बाद अब धंसने लगी सड़कें, यात्रियों के लिए जारी की गई एडवाइजरी
राजधानी दिल्ली लगातार हुई मूसलाधार बारिश के बीच कई जगह सड़क धंसने की घटनाएं सामने आई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंडिया गेट क्षेत्र में बारिश के कारण सड़क धंस गई, हालांकि कोई हादसा नहीं हुआ है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी और दिल्ली पुलिस के जवान तैनात मौके पर मौजूद है.
दिल्ली के शेरशाह मार्ग इंडिया गेट पर भी सड़क का कुछ हिस्सा जमीन में चला गया है. हेक्सागन इंडिया गेट पर यातायात प्रभावित होने को लेकर एक एडवाइजरी जारी की गई है.
सड़क धंसने की सूचना मिलते ही संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. जिस जगह कटा हुआ है, उसको चारों तरफ से बैरिकेडिंग कर दी गई है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी और दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं।
जिन इलाकों में सड़क धंसी है प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ यातायात प्रभावित होने को लेकर एक एडवाइजरी जारी की गई है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वह इस रास्ते से जानें से बचें.
राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के बीच जगह-जगह सड़क धंसने की कई घटनाएं सामने आए हैं हालांकि गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है.
वहीं यमुना नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया.
दिल्ली में यमुना से सटे यमुना बाजार इलाके में जलस्तर बढ़ने से घरों के अंदर पानी घुस गया है. कुछ लोगों का सामान भी डूब गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -