दिल्ली में आईफोन-16 खरीदने के लिए लोगों में गजब का क्रेज, साकेत सेलेक्ट सिटी मॉल में लगी लंबी लाइन
दिल्ली में साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी मॉल में एप्पल स्टोर के बाहर आईफोन-16 की बिक्री शुरू होने से पहले ही लोगों की लंबी लाइन नजर आई. लोग फोन खरीदने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुछ इस तरह का क्रेज आईफोन 15 लॉन्च किया गया था, तब भी देखा गया था. वहीं एप्पल का स्टोर जब भारत में पहली बार खुला था तो भी लोग काफी उत्साहित नजर आए थे.
9 सितंबर को लॉन्च हुए आईफोन-16 की सीरीज के मोबाइल खरीदने के लिए लोग घंटों से कतारों में खड़े हैं.
बता दें कि एप्पल कंपनी ने भारत समेत दुनिया के 58 देशों में आईफोन-16 की सीरीज की बिक्री शुरू कर दी है.
एप्पल ने iPhone 16 सीरीज में 4 नए मॉडल लॉन्च किए हैं. जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं.
आईफोन-16 और आईफोन-16 प्लस के कैमरा डिजाइन में इस बार अंतर देखने को मिलेगा. वैसे ये दोनों मॉडल A18 Bionic चिप के साथ आते हैं.
आईफोन-16 खरीदने आए एक ग्राहक मोहम्मद शारिक ने बताया कि वे यूपी के सहारनपुर से मोबाइल खरीदने के लिए आए हैं. वो आईफोन प्रेमी हूं. वो मुंबई स्टोर जाने की योजना बना रहे थे, लेकिन उन्हें दिल्ली में ही मोबाइल मिल गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -