एक्सप्लोरर
Sanjay Singh: जेल से निकलते ही संजय सिंह एक्टिव, AAP कार्यकर्ताओं में भरा जोश, BJP पर फायर
Sanjay Singh Latest News: संजय सिंह ने कहा, "बीजेपी राजधानी के लोगों को फ्री पानी, बिजली और मोहल्ला क्लीनिक बंद कराने के बदले सीएम अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा चाहती है."
![Sanjay Singh Latest News: संजय सिंह ने कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/04/667439d0f2b8df5a08b7032814d0e9881712200366092645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आप नेता संजय सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, "यह जश्न का समय नहीं, बल्कि संघर्ष का काल है."
1/11
![संजय सिंह ने देश के लोगों से उन ‘‘तानाशाहों’’ से सावधान रहने को कहा जो उनकी आंखों में आंसू ला देंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/04/2b5adfe76c47dd69a369dc0350f7fa24d6cd5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संजय सिंह ने देश के लोगों से उन ‘‘तानाशाहों’’ से सावधान रहने को कहा जो उनकी आंखों में आंसू ला देंगे.
2/11
![उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अरविंद केजरीवाल की पत्नी की आंखों में आंसू देखे और दिल्ली की दो करोड़ जनता इन आंसुओं का जवाब भाजपा को देगी.’’ उनहोंने आरोप लगाया, ‘‘देश में बड़े पैमाने पर अत्याचार हो रहा है, हम सभी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ हैं.’’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/04/20b014bb37295d2c16b4cc8fa40dbf25542a6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अरविंद केजरीवाल की पत्नी की आंखों में आंसू देखे और दिल्ली की दो करोड़ जनता इन आंसुओं का जवाब भाजपा को देगी.’’ उनहोंने आरोप लगाया, ‘‘देश में बड़े पैमाने पर अत्याचार हो रहा है, हम सभी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ हैं.’’
3/11
![संजय सिंह 13 अक्टूबर 2023 से राष्ट्रीय राजधानी की अति सुरक्षा वाली जेल में बंद थे. वह रात को आठ बजकर 11 मिनट पर द्वार संख्या तीन से बाहर आए. जेल अधिकारियों ने कहा कि जमानत प्रक्रिया पूरी करने के बाद सिंह को रिहा किया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/04/f4a67ccaeb33d15f1758fbf101e8a0e4f6198.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संजय सिंह 13 अक्टूबर 2023 से राष्ट्रीय राजधानी की अति सुरक्षा वाली जेल में बंद थे. वह रात को आठ बजकर 11 मिनट पर द्वार संख्या तीन से बाहर आए. जेल अधिकारियों ने कहा कि जमानत प्रक्रिया पूरी करने के बाद सिंह को रिहा किया गया.
4/11
![आप नेता संजय सिंह जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के लिए रवाना हो गए. वहां पहुंचने के बाद उन्होंने अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता और मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया से मुलाकात की. इसके बाद वह आप मुख्यालय पहुंचे. आप द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में वह सुनीता केजरीवाल के पैर छूते नजर आए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/04/ea05abf33c6b2233904ff9d0c7fd085b99f99.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आप नेता संजय सिंह जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के लिए रवाना हो गए. वहां पहुंचने के बाद उन्होंने अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता और मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया से मुलाकात की. इसके बाद वह आप मुख्यालय पहुंचे. आप द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में वह सुनीता केजरीवाल के पैर छूते नजर आए.
5/11
![जब संजय सिंह जेल से बाहर निकले उस समय दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज और आप के विधायक दुर्गेश पाठक जेल के बाहर मौजूद थे. भारद्वाज ने कहा, ‘‘संजय सिंह ने कहा है कि यह समय जश्न का नहीं संघर्ष का है क्योंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन समेत पार्टी के नेता अभी भी जेल में हैं. हमारे तीन नेता जेल में हैं इसलिए पार्टी संघर्ष करती रहेगी.’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/04/c03171ea6bbaa4fe50b4a042c4ecf2c5b20d2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जब संजय सिंह जेल से बाहर निकले उस समय दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज और आप के विधायक दुर्गेश पाठक जेल के बाहर मौजूद थे. भारद्वाज ने कहा, ‘‘संजय सिंह ने कहा है कि यह समय जश्न का नहीं संघर्ष का है क्योंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन समेत पार्टी के नेता अभी भी जेल में हैं. हमारे तीन नेता जेल में हैं इसलिए पार्टी संघर्ष करती रहेगी.’
6/11
![आप नेता ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने सभी भ्रष्ट नेताओं को पार्टी में शामिल कर लिया है. बीजेपी को जवाब देने का समय आ गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/04/6cd93486d95be606a65e88e683ee82880d27e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आप नेता ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने सभी भ्रष्ट नेताओं को पार्टी में शामिल कर लिया है. बीजेपी को जवाब देने का समय आ गया है.
7/11
![बुधवार की देर रात संजय सिंह आप मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी नहीं डरेगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में हैं. वे दिल्ली के जेल में इसलिए हैं कि वो दो करोड़ लोगों को सुविधाएं प्रदान करना चाहते हैं. हम सब केजरीवाल के साथ हैं.’’ संजय सिंह ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए आरोप लगाया कि वह राजधानी में मुफ्त पानी, बिजली और मोहल्ला क्लीनिक बंद कराने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा चाहती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/04/2459bd11a0a61ccfa490c1a9f25c8132770d7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बुधवार की देर रात संजय सिंह आप मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी नहीं डरेगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में हैं. वे दिल्ली के जेल में इसलिए हैं कि वो दो करोड़ लोगों को सुविधाएं प्रदान करना चाहते हैं. हम सब केजरीवाल के साथ हैं.’’ संजय सिंह ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए आरोप लगाया कि वह राजधानी में मुफ्त पानी, बिजली और मोहल्ला क्लीनिक बंद कराने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा चाहती है.
8/11
![जेल के बाहर जमा ‘आप’ के समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. सिंह की रिहाई के मद्देनजर जेल के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात थे. उन्होंने एक वाहन पर चढ़कर समर्थकों का अभिवादन किया. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘‘यह संघर्ष का समय है. जेल में बंद हमारे नेता भी जल्द बाहर आएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/04/5384603d0b9c86a0dbb822c2a97040f83cf0a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जेल के बाहर जमा ‘आप’ के समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. सिंह की रिहाई के मद्देनजर जेल के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात थे. उन्होंने एक वाहन पर चढ़कर समर्थकों का अभिवादन किया. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘‘यह संघर्ष का समय है. जेल में बंद हमारे नेता भी जल्द बाहर आएंगे.
9/11
![जेल से बाहर आते ही उन्होंने कहा कि यह जश्न मनाने का नहीं बल्कि संघर्ष का समय है. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/04/69e47d304d1c60792d4af913eb33c07f8f0fc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जेल से बाहर आते ही उन्होंने कहा कि यह जश्न मनाने का नहीं बल्कि संघर्ष का समय है. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
10/11
![उन्होंने कहा कि केजरीवाल जनता के चेहरे पर मुस्कान लाएंगे और उन्हें अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेंगे. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पार्टी मुख्यालय में आप कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘अगर देश का तानाशाह मेरी आवाज सुन सकता है, तो सुन ले, हम आंदोलन से पैदा हुई आम आदमी पार्टी हैं. हम आपकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं.’’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/04/cc89e6097d8e033aefa55d55fbac6c6676794.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने कहा कि केजरीवाल जनता के चेहरे पर मुस्कान लाएंगे और उन्हें अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेंगे. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पार्टी मुख्यालय में आप कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘अगर देश का तानाशाह मेरी आवाज सुन सकता है, तो सुन ले, हम आंदोलन से पैदा हुई आम आदमी पार्टी हैं. हम आपकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं.’’
11/11
![दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के एक दिन बाद बुधवार (4 अप्रैल) को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह तिहाड़ जेल से बाहर आ गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/04/e7604b5536f6c5314477530aa9612ade585de.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के एक दिन बाद बुधवार (4 अप्रैल) को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह तिहाड़ जेल से बाहर आ गए.
Published at : 04 Apr 2024 08:10 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)