'आज अमेरिका वाला कह रहा है अरविंद केजरीवाल से सीखो', चुनाव प्रचार में संजय सिंह ने क्यों किया ट्रंप की पत्नी का जिक्र?
संजय सिंह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा की ऐसी अलख दिल्ली में जगाई कि अमेरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप भी वाशिंगटन से दिल्ली पहुंच सरकारी स्कूल देखने पहुंची.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंजय सिंह ने दावा किया पीएम मोदी ने मेलानिया से कहा- आप गुजरात, यूपी, एमपी और हरियाणा के सरकारी स्कूल देख लीजिए, पर उन्होंने मना कर दिया.
पीएम ने कहा कि आप क्या देखना चाहती हो, इस पर उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और सिसोदिया का सरकारी स्कूल देखना चाहते हैं.
संजय सिंह के मुताबिक पहले लोग कहते थे अमेरिका से सीखो. आज अमेरिका वाले कह रहे हैं सीएम अरविंद केजरीवाल सीखो. टोपी वालों से सीखो. आम आदमी पार्टी से सीखो. आप नेता संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में ये परिवर्तन लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल लेकर आये हैं.
जब अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम बने तो झुग्गियों में जाते थे. वहां पर लोग हाथ पकड़ लेते थे. सीएम अरविंद केजरीवाल को महिलाएं कहती थीं, साहब बिजली का बिल चुकाने के लिए दीदी का गहना बेच दिया.
इस बात को गंभीर से लेते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने गरीब के हित में 200 यूनिट बिजली पूरी तरह से माफ कर दिया. अब दिल्ली वालों को उसकी कोई कीमत नहीं चुकानी होती है.
अरविंद केजरीवाल जी ने महिलाओं के लिए डीटीसी बस में यात्रा फ्री कर दिया. अब हर महीने माताओं और बहनों को दिल्ली सरकार की ओर से एक हजार रुपये दिया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -