Sanjay Singh News: संजय सिंह ने मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा से की मुलाकात, पांव छूकर लिया आशीर्वाद, क्या हुई बात?
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता दिल्ली आबकारी मामले में करीब छह माह बाद तिहाड़ जेल से छूटने के बाद सबसे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंचे. वहां पर सुनीता केजरीवाल से मिलने के बाद संजय सिह सीधे दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाले पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया से उनके आवास पर मिले. उन्होंने सीएम सिसोदिया का पांव छूकर आशीर्वाद भी लिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआप इस मुकाकात को लेकर पोस्ट एक्स में लिखा है, यह ‘आप’ का परिवार है. आप सांसद संजय सिंह जी फर्जी केस में जेल से बाहर निकल कर सबसे पहले दिल्ली के सीएम के परिवार से मिलने उनके आवास पहुंचे. वहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की और उपका पांव छूकर आशीर्वाद लिया.
उसके बाद संजय शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया जी के घर जाकर उनकी धर्मपत्नी सीमा से आशीर्वाद लेकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह सीमा से गले मिलीं.
सीमा सिसोदिया से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अरविंद केजरीवाल जी और मनीष सिसोदिया जी की पत्नी की आंखों में आंसू देखे हैं. दिल्ली की दो करोड़ जनता इन आंसुओं का जवाब बीजेपी को देगी.’’ उनहोंने आरोप लगाया, ‘‘देश में बड़े पैमाने पर अत्याचार हो रहा है, हम सभी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ हैं.’’
इसके बाद संजय सिंह ने पार्ट हेडक्वार्टर में आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिले. इस दौरान उन्होंने कहा, देश के तानाशाह को अगर मेरी आवाज सुनाई दे रही है तो सुनें. हम आम आदमी पार्टी वाले आंदोलन की कोख से निकलें हैं. हम तुम्हारी किसी बंदरघुड़की से डरने वाले नहीं हैं
अरविंद केजरीवाल जी के घर पर जो बीजेपी की ED ने छापेमारी की, उस दिन से देश की राजनीति ने करवट बदली है. संजय सिंह जी का तिहाड़ जेल से बाहर आना लोकतंत्र की पहली जीत है.
संजय सिंह ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा, हम आम आदमी पार्टी वाले आंदोलन की कोख से निकलें हैं. हम तुम्हारी किसी बंदरघुड़की से डरने वाले नहीं हैं
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -