Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सरोजिनी नगर से लेकर चोर बाजार तक, दिल्ली की इन मार्केट्स में मिलेंगी आपको सस्ते दामों पर जैकेट्स और स्वेटर्स, देखें लिस्ट
Famous Markets of Delhi : पूरे देश में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वहीं राजधानी दिल्ली में भी सर्दी का सितम शुरू हो गया है. ऐसे में अगर आप ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों की खरीददारी करने की प्लानिंग कर रहे हो, तो ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल इस रिपोर्ट हम आपको दिल्ली की उन बेहतरीन मार्केट्स के बारे में बताने जा रेह हैं जहां से आप अपने बजट और बजट से भी कम दाम पर ब्रांडेड जैकेट से लेकर स्वेटर, पुलओवर्स और स्टोल को खरीद सकते हो. तो चलिए देखते हैं लिस्ट में किस-किस मार्केट का नाम शामिल है.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसरोजिनी नगर - अब सस्ते कपड़ो की बात कर रहे हैं, तो सभी के दिमाग में सबसे पहला नाम आता सरोजिनी नगर मार्केट का. अगर आप भी ये ही सोच रहे हो, तो सही सोच रहे हो. क्योंकि दिल्ली की ये मार्केट पूरे देश में फेमस है. यहां पर हर रोज हजारों लोग शॉपिंग के लिए आते हैं. बता दें कि इस मार्केट में आपको आधे दाम पर ब्रांडेड जैकेट और स्वेटर मिल सकती है.
जनपथ मार्केट - दिल्ली की ये मार्केट भी काफी फेमस है. इस मार्केट में आपको गर्म कपड़ो के साथ-साथ घर में यूज होने वाली हर चीज मिल जाएगी. लेकिन अगर आप बारगैनिंग में माहिर हो तभी यहां से आप कोई भी चीज सस्ते दामों पर ले जा सकते हो. बता दें कि ये मार्केट कनाट प्लेस और जनपथ मेट्रो स्टेशन के करीब ही है.
मजनू का टीला – ये मार्केट दिल्ली में रहने वाले हर शख्स की फेवरेट मार्केट है. यहां पर आपको कपड़ों की कई वैराइटी मिल जाएगी. यहां पर तिब्बतीयन शॉल, ,स्टॉल्स, ज्वैलरी और जैकेट सभी को आप बहुत सस्ते दामों पर खरीद सकते हो.
चोर बाजार – इस बाजार का नाम सुनकर शायद कोई भी घबरा जाए, लेकिन आपको बता दें कि इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है क्योंकि आपको बेहद सस्ते दामों पर गर्म कपड़े मिल जाते है. यहां पर ब्रांडेड कपड़ों से लेकर अन्य ब्रांडेड चीजें तक सभी सामान काफी सस्ता मिलता है. यहां बड़े-बड़े ब्रांड्स की चीजें 50 रुपये से लेकर 100 रुपये, 200 रुपये और 300 रुपये तक में आसानी से मिल जाती है.
चांदनी चौक मार्केट - चांदनी चौक दिल्ली की सबसे पुरानी मार्केट में से एक मानी जाती है. यहां पर आपको हर तरह के कपड़े मिल जाएंगे. यहां पर आप गर्म कपड़ो से लेकर शादी तक की शॉपिंग कर सकते हो. देश के कई राज्यों से लोग यहां पर शॉपिंग करने के लिए आते हैं.
पालिका बाजार – ये मार्केट भी कनाट प्लेस में ही है. यहां पर आपको सस्ते दामों पर गर्म कपड़े, कंबल सब मिल जाएगा. इस मार्केट में आने के लिए आपको राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर बाहर आना होगा.
करोल बाग मार्केट - दिल्ली का करोल बाग मार्केट भी काफी फेमस है. यहां पर भी आपको कपड़ों की ढेरो वैराइटी मिल जाएगी. ये भी दिल्ली की पुरानी मार्केट्स में से एक है. जहां पर दूर-दूर से लोग शॉपिंग करने आते हैं. बता दें कि यहां दुकानों के अलावा पटरी पर कई दुकानें लगी होती हैं. जहां 100-100 रुपये में काफी अच्छी चीजें मिल जाती है.
लाजपत नगर – दिल्ली की लाजपत नगर मार्केट में आपको सस्ते और महंगे दोनों तरह के कपड़े मिल जाएंगे. यहां पर आप थोड़ा मोलभाव करके बहुत कम कीमत में स्वेटर और जैकेट खरीद सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -