एक्सप्लोरर
Saurabh Bhardwaj का दावा- बीजेपी कर रही सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की साजिश
दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी द्वारा जारी किए गए सम्मन के बाद आप नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर एक साजिश के तहत सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने का आरोप लगाया है.

सौरभ भारद्वाज
1/7

आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनकी गिरफ्तारी का अंदेशा बना हुआ है. यही वजह है कि अब तक सीएम केजरीवाल ईडी के सामने पेश होने से बच रहे हैं.
2/7

दिल्ली में पिछले तीन दिनों से "मैं भी केजरीवाल" नाम से एक अभियान चल रहा है, जिसके तहत आप के बड़े-बड़े नेताओं समेत सभी कार्यकर्ता दिल्ली की सभी पोलिंग बूथ इलाके में घर-घर जा कर जनता से सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी की स्थिति में इस्तीफा देने या फिर जेल से सरकार चलाने के मुद्दे पर सवाल पूछ कर उनकी प्रतिक्रिया लेने के साथ उनके हस्ताक्षर भी ले रही है.
3/7

बीजेपी की साजिश के खिलाफ सौरभ भारद्वाज ने भी कार्यकर्ताओं संग अपनी विधानसभा क्षेत्र ग्रेटर कैलाश के डीडीए फ्लैट्स कालकाजी इलाके में डोर टू डोर अभियान किया.
4/7

एबीपी लाईव की टीम से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिन से दिल्ली में आप के कार्यकर्ता एक मुहिम चला रहे हैं जिसका नाम है "मैं भी केजरीवाल."
5/7

आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता पार्टी घर-घर जाकर लोगों से मिल रहे हैं और उन्हें बता रहे हैं कि किस तरह से बीजेपी आम आदमी पार्टी के नेताओं को मनगढ़ंत और फर्जी मुकदमों में फंसा कर जेल में बंद करने का काम कर रही है.
6/7

दिल्ली के अधिकांश लोगों को मानना है कि सीएम को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनकी इस प्रतिक्रिया को एक बुकलेट में उनके नाम-पते और हस्ताक्षर के साथ दर्ज किया जा रहा है. अब तक जितने भी पोलिंग बूथ पर इस अभियान को चलाया गया है सभी ने केजरीवाल का समर्थन किया है और मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें ही देखना चाहते हैं.
7/7

आम आदमी पार्टी के नेता जनता से सीएम की गिरफ्तारी की स्थिति में दिल्ली की सत्ता को जेल से चलाने से संबंधित सवाल पूछ रहे हैं. जिसकी उन्हें काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है और जनता का कहना है कि उन्होंने केजरीवाल को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया है इसलिए उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिये, फिर चाहे उन्हें गिरफ्तार ही क्यों न कर लिया जाए.
Published at : 05 Dec 2023 01:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
