एक्सप्लोरर
Delhi MCD: दिल्ली नगर निगम की कार्रवाई का डर शाहीन बाग में दिखा, दुकानों के आगे से हटने लगा सामान
शाहीन बाग में हो सकती है नगर निगम की कार्रवाई
1/4
![दिल्ली में जहांगीरपुरी के बाद शाहीनबाग में भी नगर निगम अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में है. नगर निगम की कार्रवाई के डर से शाहीन बाग के दुकानदारों ने अपनी दुकान के आगे पड़े सामान को खुद ही हटा लिया है. इसके साथ ही अधिक सामान को वह रिक्शों पर ले जा रहे हैं और उन्हें डर है कि नगर निगम की कभी भी कार्रवाई कर सकता है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
दिल्ली में जहांगीरपुरी के बाद शाहीनबाग में भी नगर निगम अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में है. नगर निगम की कार्रवाई के डर से शाहीन बाग के दुकानदारों ने अपनी दुकान के आगे पड़े सामान को खुद ही हटा लिया है. इसके साथ ही अधिक सामान को वह रिक्शों पर ले जा रहे हैं और उन्हें डर है कि नगर निगम की कभी भी कार्रवाई कर सकता है.
2/4
![शाहीन बाग के लोगों का कहना है कि जिस तरह से खबरें आ रही हैं कि नगर निगम जहांगीरपुरी के बाद शाहीन बाग में भी कार्रवाई कर सकता है. इसलिए इस बात का ध्यान रखते हुए वह खुद ही सामान हटा रहे हैं. इससे पहले दिल्ली के मेयर मुकेश सूर्यांक ने ओखला, विष्णु गार्डन, सरिता विहार, जैतपुर, मदनपुर खादर इलाके में अतिक्रमण का सर्वे किया था.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
शाहीन बाग के लोगों का कहना है कि जिस तरह से खबरें आ रही हैं कि नगर निगम जहांगीरपुरी के बाद शाहीन बाग में भी कार्रवाई कर सकता है. इसलिए इस बात का ध्यान रखते हुए वह खुद ही सामान हटा रहे हैं. इससे पहले दिल्ली के मेयर मुकेश सूर्यांक ने ओखला, विष्णु गार्डन, सरिता विहार, जैतपुर, मदनपुर खादर इलाके में अतिक्रमण का सर्वे किया था.
3/4
![बता दें कि दिल्ली नगर निगम ने सरकारी जमीन पर हुए अवैध कब्जे का सर्वेक्षण शुरू कर दिया है. नगर निगम का कहना है कि सड़कों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाएगा. वहीं एसडीएमसी के महापौर मुकेश सूर्यन के अनुसार जिन क्षेत्रों में अभियान चलाने की संभावना है, उनमें ओखला, तिलक नगर और शाहीन बाग शामिल हैं. हालांकि अभी तक अतिक्रमण विरोधी अभियान की तारीख तय नहीं की गई है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
बता दें कि दिल्ली नगर निगम ने सरकारी जमीन पर हुए अवैध कब्जे का सर्वेक्षण शुरू कर दिया है. नगर निगम का कहना है कि सड़कों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाएगा. वहीं एसडीएमसी के महापौर मुकेश सूर्यन के अनुसार जिन क्षेत्रों में अभियान चलाने की संभावना है, उनमें ओखला, तिलक नगर और शाहीन बाग शामिल हैं. हालांकि अभी तक अतिक्रमण विरोधी अभियान की तारीख तय नहीं की गई है.
4/4
![दिल्ली में पिछले सप्ताह उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा चलाए गए एक अतिक्रमण विरोधी अभियान में जहांगीरपुरी इलाके में कई मकान ढहा दिए गए थे. जिसे सुप्रीम कोर्ट ने रोक दिया था. अब एसडीएमसी द्वारा शाहीन बाग में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने की तैयारी है, एसडीएमसी के महापौर मुकेश सूर्यन ने कहा अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू होने से पहले, सार्वजनिक भूमि, सड़कों और फुटपाथों पर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस भेजे जाएंगे.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
दिल्ली में पिछले सप्ताह उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा चलाए गए एक अतिक्रमण विरोधी अभियान में जहांगीरपुरी इलाके में कई मकान ढहा दिए गए थे. जिसे सुप्रीम कोर्ट ने रोक दिया था. अब एसडीएमसी द्वारा शाहीन बाग में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने की तैयारी है, एसडीएमसी के महापौर मुकेश सूर्यन ने कहा अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू होने से पहले, सार्वजनिक भूमि, सड़कों और फुटपाथों पर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस भेजे जाएंगे.
Published at : 28 Apr 2022 01:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)