Shelly Oberoi: दिल्ली यूनिवर्सिटी की एसोसिएट प्रोफेसर से MCD मेयर तक, शैली ओबरॉय का कैसा रहा सफर?
दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव को लेकर लंबे समय से चला आ रहा विवाद आखिरकार बुधवार को समाप्त हो गया. आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी डॉ. शैली ओबेरॉय दिल्ली की मेयर चुनी गईं. उन्होंने बीजेपी की रेखा गुप्ता को एमसीडी मेयर चुनाव में शिकस्त दी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App39 साल की डॉक्टर शैली ओबेरॉय दिल्ली के वार्ड नंबर 86 पटेल नगर पश्चिमी दिल्ली से निर्वाचित पार्षद हैं. 2022 दिल्ली एमसीडी चुनाव में उन्होंने बीजेपी के गढ़ में निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी की दीपाली कुमारी को 269 वोटों से हराकर जीत हासिल की थी.
युवा महिला नेता के रूप में डॉक्टर शैली ओबरॉय ने सबसे पहले 2013 में आम कार्यकर्ता के रूप में आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया. इसके बाद उन्होंने पार्टी में महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष पद को भी संभाला. पार्टी संगठन के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली और एक अच्छे वक्ता के रूप में इनकी पार्टी में पहचान है.
दिल्ली की राजनीति में सक्रियता से पहले शैली ओबेरॉय दिल्ली विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर थी. इसके अलावा वह भारतीय वाणिज्य संघ की लाइफ टाइम मेंबर भी है. शैली ओबरॉय ने अपनी पीएचडी तक पढ़ाई पूरी की है, उन्होंने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से भी पढ़ाई की है.
बता दें कि दिल्ली नगर निगम का पहला साल महिला मेयर के लिए आरक्षित है, जबकि इस बार एमसीडी में परिसीमन के बाद काफी कुछ बदलाव हुआ है.
पहले तीन मेयर की ओर से दिल्ली नगर निगम की कमान संभाली जाती थी, लेकिन इस बार एक मेयर पर पूरी दिल्ली के निचले सदन को चलाने की जिम्मेदारी होगी.
इसके साथ ही आम आदमी पार्टी से मेयर शैली ओबेरॉय के सामने दिल्ली के बुनियादी सुविधाओं से लेकर एलजी और बीजेपी से तालमेल बिठाकर राजधानी की तस्वीर को बदलने की बड़ी चुनौती होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -