Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sidhu Moosewala की हत्या के बाद कांग्रेस ने AAP को घेरा, अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर किया प्रदर्शन
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने पंजाब में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के विरोध में सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के पास प्रदर्शन किया और सिंगर के कत्ल के लिए आम आदमी पार्टी (आप) को जिम्मेदार बताया. प्रदर्शन की तस्वीरें अब सामने आईं हैं, जिसमें कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रमुख चौधरी अनिल कुमार समेत प्रदर्शनकारी सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर से केजरीवाल के आवास की ओर बढ़े लेकिन पुलिस ने उन्हें बैरिकेड लगा कर रोक लिया.
अनिल कुमार ने कहा, “सिद्धू मूसेवाला की दिन दिहाड़े की गई हत्या के लिए ‘आप’ सरकार जिम्मेदार है. अरविंद केजरीवाल को जवाब देना चाहिए कि मूसेवाला की सुरक्षा क्यों वापस ली गई जबकि उनकी जान को खतरा था और पंजाब में खुफिया एजेंसियों को इसकी जानकारी थी.”
अनिल कुमार ने कहा, “सिद्धू मूसेवाला की दिन दिहाड़े की गई हत्या के लिए ‘आप’ सरकार जिम्मेदार है. अरविंद केजरीवाल को जवाब देना चाहिए कि मूसेवाला की सुरक्षा क्यों वापस ली गई जबकि उनकी जान को खतरा था और पंजाब में खुफिया एजेंसियों को इसकी जानकारी थी.”
वहीं कांग्रेस की तरफ से ट्वीट किया गया कि पंजाब से कांग्रेस प्रत्याशी और प्रतिभाशाली संगीतकार सिद्धू मूसेवाला की हत्या से कांग्रेस पार्टी और पूरे देश को गहरा सदमा पहुंचा है. उनके परिवार, प्रशंसकों और दोस्तों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है. वहीं कांग्रेस नेता राजकुमार वेरका ने मूसेवाला की हत्या पर कहा है कि भगवंत मान पर इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -