'दिल्ली में बीजेपी को 6 सांसद बदलने पड़े क्योंकि...' आप प्रत्याशी की नामांकन रैली में बीजेपी पर आतिशी का हमला
पूरे देश में लोकसभा का चुनाव सात चरणों संपन्न होगा. जिसमें पहले दो चरणों का मतदान 19 और 26 अप्रैल को संपन्न हो चुका है. राजधानी दिल्ली में छठे चरण में 25 मई को मतदान किया जाएगा. जिसके लिए 29 अप्रैल को नामांकन की प्रक्रिया के साथ दिल्ली में चुनाव की आधिकारिक शुरुआत हो गयी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकांग्रेस, बीजेपी और आप सहित सभी सियासी दल अपने प्रत्याशियों के साथ पूरे दम-खम के साथ चुनाव प्रचार में जुट गई है. कल बीजेपी के योगेंद्र चंदोलिया ने कंझवाला में अपना नामांकन दाखिल किया था, तो वहीं आज आप के दक्षिणी दिल्ली से उम्मीदवार सहीराम पहलवान ने महरौली डीएम ऑफिस में अपना नामांकन किया.
सहीराम पहलवान गाजे-बाजे के साथ नामांकन करने पहुंचे. आप के उम्मीदवार सुबह 9 बजे सबसे पहले अपने पैतृक गांव तेहखंड पहुंचे, जहां उन्होंने दुर्गा मंदिर में जा कर पूजा-अर्चना की और फिर गांव के बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया. फिर वहां से कालकाजी, रविदास मंदिर होते हुए मेहरौली तक 8 किलोमीटर की आशीर्वाद यात्रा कर महरौली डीएम ऑफिस पहुंचे.
आप प्रत्याशी सहीराम पहलवान की आशीर्वाद यात्रा में कई जगहों पर उनका भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी के साथ अन्य वरिष्ठ नेता एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. सहीराम पहलवान के नामांकन के बाद आतिशी ने कहा कि बीजेपी को लगा कि वो अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेगी तो आम आदमी पार्टी प्रचार नहीं कर पाएगी.
आतिशी ने अपने संबोधन में बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि एक अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया तो आम आदमी पार्टी का प्रचार करने के लिए हजारों अरविंद केजरीवाल दिल्ली की सड़कों पर उतर गए हैं. आज आम आदमी पार्टी प्रचार नहीं कर रही है बल्कि, दिल्ली के लोग हमारे लिए प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग हमें चुनाव लड़वा रहे हैं और दिल्ली के लोग ही हमें चुनाव जितवाएंगे.
आतिशी ने कहा कि 10 सालों में बीजेपी के सांसदों ने कोई काम नहीं किया, इसलिए बीजेपी को अपने छह सांसदों को बदलना पड़ा. उन्होंने कहा कि पूरी दक्षिणी दिल्ली की जनता को यह बात अच्छे से पता है कि बीजेपी के सांसद अपने क्षेत्र में नहीं आते हैं और उनके लिए काम नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली के लोगों के लिए कोई काम करता है तो वो अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी है.
बीजेपी पर निशाना साधते हुए आतिशी ने कहा कि इस बार दिल्ली की जनता बेवकूफ बनने वाली नहीं है. केजरीवाल पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर आतिशी ने कहा कि दिल्ली वालों को पता है कि अरविंद केजरीवाल ने कभी एक पैसा अपनी जेब में नहीं डाला है, बल्कि सारा पैसा दिल्ली की जनता के जेब में डाला है.
शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है कि जिन्होंने दिल्लीवालों के बेटे, उनके भाई अरविंद केजरीवाल को झूठे केस में गिरफ्तार कर जेल में डाला है, उनको वोट से जवाब देना है. उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली की जनता सात में से एक भी सीट बीजेपी को नहीं देगी और सातों सीटें इंडिया गठबंधन के पास आएंगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता अरविंद केदजरीवाल की झूठी गिरफ्तारी और जेल भेजने का जवाब अपने वोट से देगी.
आप के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव 2019 और 2014 से अलग है. उन्होंने कहा कि 2019 और 14 में लोगों को बीजेपी से बहुत उम्मीदें थीं कि वो कुछ करके दिखाएगी. आज वो सारी उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं. लोगों को डर है कि देश में प्रजातंत्र और चुनाव बचेगा या नहीं. देश में संविधान और आरक्षण बचेगा या नहीं.
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी की तानाशाही सरकार को हटाने के लिए इस बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. दक्षिणी दिल्ली से आम आदमी पार्टी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सहीराम पहलवान ने तुगलकाबाद में 10 साल तक विधायक के रूप में सेवा की है और उससे पहले पार्षद रहे हैं. लोगों को उनका ट्रैक रिकॉर्ड पता है.
सौरभ भारद्वाज ने अरविंद केज़रीवाल की गिरफ्तारी पर दुख और रोष प्रकट करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल कैंपेन के मुख्य रणनीतिकार हुआ करते थे, वो सारी बातचीत तय किया करते थे, रैलियां करते थे, पब्लित मीटिंग करते थे और रोड शो होते थे. वो सब इस बार नहीं है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के न होने से जनता में जो गुस्सा है, वह बीजेपी की हार का कारण बनेगी.
दक्षिणी दिल्ली से इंडिया गठबंधन उम्मीदवार सहीराम पहलवान ने कहा कि इस बार के चुनावी नतीजे पिछली बार से उलट होंगे और बीजेपी आखिरी पायदान पर खड़ी होगी. आज दिल्ली के लोग बीजेपी के 10 साल के कुशासन के खिलाफ खड़े हैं और अरविंद केजरीवाल के 9 साल के विकास के साथ खड़े हैं. दिल्ली लड़ेगी, इंडिया जीतेगा. उन्होंने कहा कि आज उन सभी को सीएम केजरीवाल की कमी खल रही है, जिसकी भरपाई उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल कर रही हैं और तानाशाह सरकार के खिलाफ उनकी इस लड़ाई में आप और इंडिया गठबंधन की जीत होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -