In Pics: इस्कॉन मंदिर से निकली 'श्रीराम पदयात्रा', दिल्ली से अयोध्या तक पैदल पहुंचेंगे भक्त
देश भर में भक्ति और सेवा के संदेश का प्रसार करने के लिए दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर से श्रीराम पदयात्रा की शुरुआत की गई. यह पद यात्रा दिल्ली से अयोध्या के लिए निकली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर के खुलने से पहले भगवान राम की शिक्षाओं को हर घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से अयोध्या समेत देश के कई हिस्सों में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में इस पद यात्रा की शुरुआत की गई है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे के साथ ही मीनाक्षी लेखी ने आरती के बाद नारियल फोड़कर इस पदयात्रा का शुभारंभ किया. इस पदयात्रा में चल रहे बैलगाड़ी के आगे सैकड़ों देशी-विदेशी भक्त कीर्तन और भगवान की भक्ति में लीन हो कर झूमते-गाते पैदल अयोध्या के लिए निकले.
इस मौके पर अश्वनी कुमार चौबे ने कहा कि इस्कॉन की ओर से पूरे विश्व में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. आज श्रीराम पदयात्रा दिल्ली से अयोध्या तक निकालकर एक ऐतिहासिक काम किया है. भगवान राम जनमानस के हृदय में रचे बसे हैं.
वहीं मीनाक्षी लेखी ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें इस पवित्र श्रीराम पदयात्रा में शामिल होने का अवसर मिला. इसके लिये वे इस्कॉन को बधाई देती हैं. उन्होंने कहा कि इस्कॉन के संस्थापक श्रील प्रभुपाद जी ने हरिनाम और गीता के जरिए दुनिया को लोगों को एक आध्यात्मिक दिशा दी है.
बता दें कि श्रीराम पदयात्रा 535 किमी की दूरी 41 दिनों में पूरी करके अयोध्या पहुंचेगी. रास्ते में अलग-अलग गांवों और कस्बों में 41 पड़ाव होंगे. यात्रा में देशी विदेशी भक्त शामिल होंगे.
अयोध्या में इस्कॉन 20 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रतिदिन 5000 तीर्थयात्रियों को दोपहर का मुफ्त भोजन वितरित करेगा. इस दौरान भक्तों के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर की स्थापना भी की जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -