Supermoon 2022: दिल्ली में दिखा सूपरमून का सुंदर नजारा, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
Supermoon 2022 Photos: राजधानी दिल्ली (Delhi) में 13 जुलाई को साल 2022 का सबसे बड़ा चांद यानी 'सुपरमून' (Supermoon) दिखाई दिया. दरअसल सुपरमून एक खगोलीय घटना होती है. जिसमें चांद पृथ्वी के सबसे करीब होता है. इसलिए अगर इस दिन मौसम अच्छा हो तो चांद रोज से ज्यादा बड़ा और चमकीला दिखता है. आप भी देखिए 'सुपरमून' की तस्वीरें....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजानकारी के अनुसार बुधवार की पूर्णिमा को ‘बक मून’ का नाम दिया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि तब हिरन के नए सींग उगते हैं.
इससे पहले 14 जून को दिखे सुपरमून को ‘स्ट्रॉबेरी मून कहा गया था, क्योंकि वो पूर्णिमा स्ट्रॉबेरी की फसल के समय पड़ी थी. बता दें कि 'सुपरमून' हर दिन नजर आने वाले चांद की तुलना में थोड़े बड़े और चमकीले होते हैं.
वहीं नासा ने आने वाले तीन दिनों तक चांद के इस रूप की दिखाई देने की उम्मीद है. शुक्रवार की सुबह तक सभी लोग इस चांद को देख सकते हैं.
बताते चलें कि, नासा के अनुसार, 2022 में तीन और सुपरमून दिखने वाले हैं. अगला सुपरमून 12 अगस्त को दिखाई देगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -