Delhi में दो दिवसीय इंटरनेशनल पतंग उत्सव का आज अंतिम दिन, LG सहित इन डिप्लोमेट्स ने उठाए लुत्फ
imदिल्ली भीषण ठंड और घना कोहरा होने के बावजूद पतंग उत्सव में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. विदेशी डिप्लोमेट्स के साथ केंद्रीय मंत्री और सांसदों ने पतंगबाजी का लुत्फ उठाया. age 1
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयमुना किनारे सराय काले खां के बांसेरा में आयोजित किये गए इस दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव में महिला, पुरुष समेत बच्चे और बुजुर्ग सभी वर्गों के लोग शामिल हुए. कल पहले दिन इस उत्सव में कई विदेशी डिप्लोमेट्स और प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया.
दिल्ली के एलजी के साथ विदेशी डिप्लोमेट्स ने भी पतंगबाजी का लुत्फ लिया. इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, एमपी हर्षवर्धन, रमेश बिधूड़ी और गौतम गंभीर मौजूद रहे.
बीजेवी विधायक ओपी शर्मा, दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार और पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा भी यहां पहुंचे. बात करें विदेशी डिप्लोमेट्स की तो यहां विदेशी राजदूतों के अलावा यहां सेशेल्स, मंगोलिया, माली, बुरुंडी, बोलीविया, नइजर, ऑस्ट्रिया, लीबिया और पेरू के डिप्लोमेट्स ने भी पतंग उत्सव में शामिल हुए.
देश के विभिन्न राज्यों से 30 प्रोफेशनल पतंग उत्सव के लिए दिल्ली पहुंचे थे, जिन्होंने अपनी पतंग उड़ाने की कला से दर्शकों को हैरान कर दिया. राजस्थान, सिक्किम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, लक्षद्वीप और गुजरात से पहुंचे प्रोफेशनल पतंगबाजों ने कई आकार, साइज, रंगों आदि की पतंगे उड़ाई. पतंगबाजों ने पतंग की ट्रेन, ईगल आदि भी बनाई.
पतंग उत्सव के दौरान थीम पवेलियन भी लोगों को काफी पसंद आया. इस पवेलियन में लोगों को पतंगों के इतिहास के बारे में जानने का मौका मिला. पतंग उत्सव में क्लासिक पतंगों का एक बाजार भी लगा था. वहीं लोक कलाकारों ने भी यहां पर अपनी कला का प्रदर्शन किया और लोगों की तालियां बटोरी.
दो दिवसीय पतंग उत्सव में बच्चों के लिए भी कई तरह की गतिविधियों का आयोजन किया गया. उपराज्यपाल ने डीडीए को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई दी और लोगों से अपील की कि वेरविवार को ज्यादा से ज्यादा संख्या में यहां पहुंचे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -