Tourist Places to Visit in Delhi in Summers: जानिए दिल्ली के उन पार्कों के बारे में, जहां आप चिलचिलाती गर्मी में भी ठंडी हवा और प्रकृति का ले सकते हैं मजा
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में मध्य मार्च में ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं, दिल्ली के सड़कों पर मार्च में ही जून जैसी चिलचिलाती गर्मी का एहसास हो रहा है. ऐसे में अगर आप रोजमर्रा की ज़िन्दगी से ऊब गए हैं और कहीं घूमना चाह रहे हैं. तो चलिए आपको बताते हैं दिल्ली के उन जगहों के बारे में, जहां इस चिलचिलाती गर्मी में राहत मिलेगी, और भाग-दौड़ भरी ज़िन्दगी से दूर मुफ्त में ठंडी हवाओं और प्राकृति की ख़ूबसूरती (Nature Beauty) का लुत्फ़ उठा सकेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोधी गार्डन- लोधी एस्टेट में 90 एकड़ में फैला हुआ लोधी गार्डन एक ऐसा पार्क है, जहां जा कर आपको महसूस होगा की शायद अब दिल्ली के भीड़ भाड़ वाले इलाके से दूर किसी हिल स्टेशन पर आ गए हो. लोधी गार्डन हेरिटेज साइट भी है, यहां आप कई ऐतिहासिक इमारत देख सकते है. रोजाना सैंकड़ों की तादाद में लोग यहां मॉर्निंग वॉक करने आते है, अक्सर स्कूल के बच्चों को यहां घूमाने लाया जाता है. यहां हजारों की संख्या में लगे हुए पेड़ और जिस तरह से वाटर फाउंटेन लगे हुए है वो इस पार्क में चिचिलाती धूप में सुकून देते हैं.
गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस- साकेत में बसा हुआ यह पार्क 20 एकड़ में फैला हुआ है. यह दिल्ली के खूबसूरत पार्कों में से एक माना जाता है, अपनी हरियाली और खूबसूरती के लिए मशहूर यह पार्क एक्टिविटीज के लिए भी परफेक्ट जगह माना जाता है. यहां आपको कैंटीन और ओपन थिएटर भी दिखेगा जहां कई शो होते है, पार्क में हरियाली के साथ फाउंटेन और स्टेच्यू भी लगे हुए हैं, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते है.
डियर पार्क- अगर आपको प्रकृति से प्यार है और आप दिल्ली में रहते हुए एक साथ डियर, डक, खरगोश, पिकनिक स्पॉट सब एक जगह ही देखना चाहते हैं, तो यह जगह आपके लिए बेस्ट होगी. यह पार्क जितना बड़ा है उतना ही यह खूसबूरत है. घने पेड़ों के साये में यहां हमेशा ठंडक का एहसास होता है, यहां आपको ऐतिहासिक मकबरे भी देखने को मिलेंगे. यही वजह है कि इस पार्क को देखने के लिए दिल्ली एनसीआर के ही नहीं बल्कि विदेशी भी आते हैं.
जहांपनाह सिटी फॉरेस्ट- दिल्ली में फॉरेस्ट हो सकता है ऐसा ख्याल भी आपके मन में भूले भटके भी नहीं आता होगा, भीड़भाड़ और घनी आबादी वाली दिल्ली में कैसे फॉरेस्ट हो सकता है? लेकिन साउथ दिल्ली में 800 एकड़ में एक ऐसा पार्क है जो फॉरेस्ट जैसा है, जिसे जहांपनाह सिटी फॉरेस्ट के नाम से जाता है. अपनी शांति और प्राकृतिक सौन्दर्यता के लिए मशहूर यह पार्क रनर्स और योगा करने वालों के लिए बेस्ट स्पॉट माना जाता है. जितना बड़ा यह पार्क है उतना ही यह शांत भी है. यह पार्क इतना बड़ा है कि, आप पूरे दिन में भी इसे एक्सप्लोर नहीं कर सकते है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -