घर से संभलकर निकलें! सिंघू, गाजीपुर, टिकरी और गुरुग्राम में लंबा जाम, देखें तस्वीरें
दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में दिल्ली पुलिस ने बहुस्तरीय बैरिकेडिंग लगाई है, ताकि हरियाणा, पंजाब और यूपी से आने वाले लोग दिल्ली में एंट्री न कर सकें. इसके बावजूद लोग जाम की वजह से लोग पैदल चलने को मजबूर.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली के सिंघु बॉर्डर सहित अन्य सभी मार्गों पर पैरे मिलिट्री के जवानों सुरक्षा में तैनात हैं. उनकी दिल्ली में आने वाले लोगों पर पैनी नजर है.
किसानों के दिल्ली चलो विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर डीएमआरसी ने केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन को किया बंद.
दिल्ली मार्च में शामिल किसानों को राष्ट्रीय राजधानी के अंदर प्रवेश करने से रोकने के लिए इस तरह लगाई गई है, कंटीले तारों की बहुस्तरीय बैरिकेडिंग.
फसलों के लिए MSP की गारंटी वाला कानून बनाने की मांग को लेकर दिल्ली में किसानों के विरोध मार्च के मद्देनजर ITO चौराहे पर भी दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं. साथ ही बैरिकेडिंग कर रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया है.
किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च से पहले सिंघू बॉर्डर पर यातायात बाधित है. सैटेलाइट से लिए गए चित्रों में साफ दिखाई देता है कि यहां पर भी मल्टी लेयर सुरक्षा की व्यवस्था है. ताकि किसानों को दिल्ली में एंट्री करने से रोका जा सके.
दिल्ली से लगे गुरुग्राम में भी किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च की वजह से यातायात प्रभावित है. दिल्ली जयपुर हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं.
किसान संगठनों के दिल्ली मार्च को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी के झाड़ोदा बॉर्डर पर सुरक्षा का सख्त पहरा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -