In Pics: पुनर्विकास के बाद ऐसा दिखेगा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की सूरत बदलेगी. दरअसल, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने नई दिल्ली, अहमदाबाद और मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए 10,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी. इन रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को पहले से अधिक सुविधाएं मिलेंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनई दिल्ली रेलवे स्टेशन को बसों, ऑटो और मेट्रो रेल सेवाओं के साथ जोड़ा जाएगा. जिससे यात्रियों को स्टेशन से निकलने के बाद वाहनों का इंतजार न करना पड़े.
मोदी कैबिनेट से मिली मंजूरी के बाद अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर काफी सुविधाएं मिलने लगेंगी. यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर एस्केलेटर की भी सुविधा मिलेगी जिससे उन्हें काफी आसानी मिलेगी.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का कायाकल्प अब नए तरीके से होगा. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा है कि स्टेशन का डिजाइन शहर के परिदृश्य के अनुरूप होगा.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि स्टेशन को रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ जोड़ा जाएगा. जिसमें फूड कोर्ट, वेटिंग लाउंज, बच्चों के खेलने की जगह और स्थानीय प्रोडक्ट बेचने के लिए जगह जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके साथ ही कैफेटेरिया और मनोरंजक सुविधाओं की भी जगह रहेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -